Hindi Newsएनसीआर न्यूज़big update on noida airport trial run to start on october november flight service next year

नोएडा एयरपोर्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, किस महीने शुरू होगा ट्रायल रन; अगले साल से उड़ान भरेंगे विमान

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया है। अक्तूबर या नवंबर में उड़ानों का ट्रायल शुरू हो सकता है। वहीं अगले साल से यात्रियों के लिए विमान सेवा शुरू होगी। 29 सितंबर से विमान सेवा शुरू होनी थी

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाWed, 3 July 2024 02:37 AM
share Share

नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग की छत पर लगने वाला स्टील का ढांचा तैयार करने के लिए वेंडर की संख्या चार से बढ़ाकर आठ कर दी गई है। ऐसे में अक्तूबर या नवंबर में उड़ानों का ट्रायल शुरू हो सकता है। विकासकर्ता कंपनी 15 जुलाई को दिसंबर में उड़ानें शुरू करने की कार्ययोजना पेश करेगी। नोएडा एयरपोर्ट से 29 सितंबर 2024 से उड़ानें शुरू होनी प्रस्तावित थीं। इसको लेकर तैयारी चल रही थी। इस बीच जून में विकासकर्ता कंपनी ने जानकारी दी कि अप्रैल 2025 तक उड़ान सुचारू रूप से शुरू हो सकती हैं।

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना होने की वजह से पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बीते 28 जून को निर्माणाधीन साइट पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया था। मुख्य सचिव ने कहा था कि परियोजना को सितंबर तक पूर्ण कर दिसंबर तक व्यावसायिक संचालन शुरू किया जाए। यमुना प्राधिकरण के मुबाबिक विकासकर्ता कंपनी 15 जुलाई को अपनी कार्ययोजना पेश करेगी कि किस तरह परियोजना को दिसंबर तक पूरा कर उड़ान सेवा शुरू की जा सकती है। शासन का लक्ष्य एयरपोर्ट को दिसंबर में हर हाल में चालू करना है। एयरपोर्ट से चाहे घरेलू उड़ानें शुरू की जाएं।

पहले मार्च महीने में ट्रायल शुरू होना था

नोएडा एयरपोर्ट से उड़ानों का ट्रायल मार्च और अप्रैल में होना था, लेकिन रनवे और एटीसी टावर का काम पूरा न होने की वजह से ट्रायल नहीं हो सका। अब फिर काम तेजी लाई जाएगी।

स्टील मंगाई जा रही

टर्मिनल बिल्डिंग की छत के निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली विशेष स्टील बेलारूस से आनी थी, लेकिन आपूर्ति में बाधा आ रही थी। इस वजह से टर्मिनल बिल्डिंग के काम में देरी हुई। अब यह स्टील अपने ही देश में छत्तीसगढ़ से मिल रही है।

ढांचा तैयार करने के लिए वेंडर बढ़ाए गए

नायल के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि नोएडा एयरपोर्ट से दिसंबर में हर हाल में उड़ानें शुरू करनी हैं। इसको लेकर विकासकर्ता कंपनी 15 जुलाई को अपनी कार्ययोजना पेश करेगी। टर्मिनल बिल्डिंग की छत पर लगने वाला ढांचा तैयार करने के लिए वेंडर की संख्या चार से बढ़ाकर आठ कर दी गई है, ताकि काम जल्द काम पूरा हो सके। साइट का निरीक्षण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें