अरविंद केजरीवाल ने 'आप' के गुजरात नेताओं संग घर पर की बैठक, मिशन-2024 के लिए बनाया ये प्लान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई इस बैठक में गुजरात के अपने प्रमुख चेहरों के साथ राज्य में आम आदमी पार्टी के भविष्य और आने वाले 2024 लोकसभा चुनावों के लिए चर्चा की गई।
गुजरात में आम आदमी पार्टी के विधायकों के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरों के बीच पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को गुजरात के पांचों विधायकों को अपने घर बुलाया। इन विधायकों में आप विधायक भूपत भयाणी भी शामिल थे जिन्होंने ये संकेत दिया था कि, वो भाजपा में शामिल हो सकते हैं। केजरीवाल के आवास पर हुई इस बैठक में गुजरात के अपने प्रमुख चेहरों के साथ राज्य में आम आदमी पार्टी के भविष्य और आने वाले 2024 लोकसभा चुनावों के लिए चर्चा की गई।
पांचो विधायक समेत गोपाल इटालिया भी रहे मौजूद
अरविंद केजरीवल के दिल्ली स्थित आवास पर आप विधायक भूपत भयाणी के साथ अन्य चार विधायक भी पहुंचे। इनमें चैतारभाई वसावा, हेमंतभाई हरदासभाई, सुधीर बघानी और मकवाना नाराभाई शामिल रहे। इन विधायकों के साथ आम आदमी पार्टी के गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया, मुख्यमंत्री उम्मीदवार रहे इसुदान गढ़वी भी केजरीवाल के आवास पर मौजूद रहे। जिनके साथ केजरीवाल ने गुजरात में आम आदमी पार्टी के विस्तार और 2024 चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की।
पीटीआई से बात करते हुए गोपाल इटालिया ने कहा कि, राष्ट्रीय संयोजक की तरफ से ये एक सामान्य बुलावा था। आप सूत्रों ने बताया कि, केजरीवाल ने गुजरात की आप इकाई को इसलिए बुलाया था ताकी, बीजेपी शासित राज्य गुजरात में आगे की तैय्यारियों के लिए और अपना जनाधार बढ़ाने पर आगे काम किया जा सके।
पांच सीट और 13 प्रतिशत वोट
हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी। इन चुनावों गुजरात के कुल पड़े वोट का 13 प्रतिशत वोट भी आम आदमी पार्टी को मिला था।
संदीप पाठक भी रहे मौजूद
सूत्रों के अनुसार, पार्टी की बैठक में पार्टी के चुनावी रणनीतिकार और आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक भी मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि, इस बैठक में गुजरात में पार्टी के भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि, आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर किस तरह आगे ले जाना है, साथ ही आने वाले चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।
2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने संदीप पाठक को पार्टी संगठन का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। इस नियुक्ति को आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की योजनाओं को लागू करने और उसे आगे बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है।