Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal government make plans free bus service for labours in delhi

दिल्ली में महिलाओं के बाद किसे मिल सकता है मुफ्त सफर का तोहफा, केजरीवाल ने बनाया प्लान

श्रम विभाग को इसके लिए डीटीसी से बात कर संभावना तलाशने का निर्देश दिया है। दिल्ली सरकार श्रमिकों के बस पास के बदले डीटीसी को एक तय शुल्क का भुगतान करेगी, ताकि उन्हें आर्थिक नुकसान न हो।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 April 2023 07:04 AM
share Share

दिल्ली सरकार, महिलाओं की तर्ज पर निर्माण श्रमिकों को बस में मुफ्त सफर का तोहफा दे सकती है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को श्रम विभाग के साथ श्रमिकों के लिए चल रही कल्याणकारी योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक में मुफ्त बस सफर योजना पर काम करने को कहा है।

श्रम विभाग को इसके लिए डीटीसी से बात कर संभावना तलाशने का निर्देश दिया है। दिल्ली सरकार श्रमिकों के बस पास के बदले डीटीसी को एक तय शुल्क का भुगतान करेगी, ताकि उन्हें आर्थिक नुकसान न हो। केजरीवाल ने श्रम विभाग के अधिकारियों से कहा कि श्रमिकों उनके पत्नी व बच्चों के लिए वकीलों की तरह सामूहिक जीवन बीमा की सुविधा दी जा सकती है।

विभाग को इसका भी आकलन करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली भवन और निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में कुल 13.4 लाख श्रमिक पंजीकृत हैं। इसी माह नवीनीकरण प्रक्रिया शुरू होगी।

इससे पहले दिल्ली सरकार ने साल 2019 में महिलओं के लिए बसों में मुफ्त सफर करने की योजना शुरुआत की थी। केजरीवाल सरकार के इस निर्णय के बाद से दिल्ली में महिलाओं के लिए बस सेवा मुफ्त हैं। कई महिलाओं ने केजरीवाल सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें