Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal doing politics over free bus and pass service to labour virendra sachdeva asked why he forget ayushman bharat yojna

केजरीवाल के मुफ्त बस सेवा पर बवाल, सचदेवा ने गिनाई ये 5 योजनाएं और पूछे सवाल...

दिल्ली में बसे श्रमिक आज अरविंद केजरीवाल से जानना चाहते हैं कि उन्होंने केन्द्र सरकार की ई-श्रम कार्ड, श्रम योगी मानधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, अटल बीमा योजना दिल्ली में क्यों लागू नहीं की?

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 April 2023 05:07 PM
share Share

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने मजदूरों को मुफ्त बस सफर की सुविधा देने का ऐलान किया है। लेकिन अब इस मामले में दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने केजरीवाल सरकार को घेरा है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कई सवाल भी पूछे हैं। वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट कर उनपर ओछी राजनीति करने का आरोप लगयाा। 

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'केजरीवाल ने आज श्रमिकों के लिये कुछ घोषणायें की हैं और ऐसा दर्शाने की कोशिश की है कि उन्हें श्रमिकों और उनके परिवारों की बहुत चिंता है पर यह श्रमिक कोविडकाल में केजरीवाल सरकार द्वारा दी गई प्रताड़ना और गांव भागने के लिये मजबूर किये जाने के अलावा केन्द्र सरकार की श्रमिक योजनाओं को दिल्ली में न लागू करने की ओछी राजनीति को भूले नहीं है। दिल्ली में बसे श्रमिक आज अरविंद केजरीवाल से जानना चाहते हैं कि उन्होंने केन्द्र सरकार की ई-श्रम कार्ड, श्रम योगी मानधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, अटल बीमा योजना दिल्ली में क्यों लागू नहीं की?'

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें मजदूरों के लिए मकान व होस्टल (आश्रयस्थलों) की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज श्रम विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने विभाग को आदेश दिया कि सरकारी सुविधाओं तथा योजनाओं को दिल्ली में पंजीकृत सभी 13 लाख श्रमिकों तक पहुंचाने के लिए काम हो।'

कार्यालय ने कहा, 'बैठक में इन बिंदुओं पर फैसले किए गए - सभी श्रमिकों को बसों में मुफ्त सफर के लिए सालाना डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) पास दिए जाए। श्रमिकों के रहने के लिए मकानों व होस्टल की व्यवस्था की जाए। सभी श्रमिकों के बच्चों के लिए मुफ्त 'कोचिंग' की व्यवस्था हो। सभी श्रमिकों को 'टूलकिट' दिए जाएंगे व बड़े स्तर पर उनके लिए 'कौशल विकास कार्यक्रम' चलाए जाएंगे।  सभी श्रमिकों को ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा निगमतथा एवं ग्रुप इंश्योरेंस दिए जाएंगे।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें