Hindi Newsएनसीआर न्यूज़agnipath scheme protest bharat bandh news updates delhi gurugram noida traffic jam police doing checking people sharing their ordeal on social media

Bharat Bandh: अग्निपथ के विरोध में दिल्ली कूच का ऐलान, गुड़गांव से नोएडा तक लगा भीषण जाम

अग्निपथ योजना के विरोध में आज कई संगठनों ने भारत बंद बुलाया है। ऐसे में दिल्ली-गुरुग्राम-नोएडा बॉर्डर पर कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम दिख रहा है। पुलिस दिल्ली में आने वाले वाहनों की जांच कर रही है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 June 2022 11:54 AM
share Share

सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के खिलाफ कई संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। बंद का ऐलान करने वाले कुछ संगठनों ने दिल्ली कूच का भी ऐलान किया था। इसको लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क है और राजधानी में सभी एंट्री पॉइंट पर चेकिंग की जा रही है। सुबह से ही स्लो हो चुका ट्रैफिक सुबह 8 बजे के बाद महाजाम में बदल गया। गुड़गांव से लेकर नोएडा तक दिल्ली की सभी सीमाओं पर कई-कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। हजारों गाड़ियां रेंग रही हैं।

इसके अलावा सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी के समक्ष पेश होंगे जिसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट्स को बंद कर दिया है। इसका असर दिल्ली के भीतर भी सड़कों पर दिखाई दे रहा है।

 सरहोल सीमा पर जाम
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर सरहोल सीमा पर भारी ट्रैफिक है। यहां दिल्ली पुलिस अग्निपथ योजना के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर वाहनों की जांच कर रही है। इससे सरहौल सीमा पर वाहनों की लंबी कतारें दिखाई दे रही है। जाम लंबा होने पर सरहोल बॉर्डर पर गुरुग्राम पुलिस ने हस्तक्षेप कर दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग को सुबह सवा दस बजे हटवाया। जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। दिल्ली पुलिस सुबह साढ़े सात बजे से ही वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रही।

नोएडा में भी भीषण जाम
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भी पुलिस सुबह से गाड़ियों की जांच में जुटी है। दिल्ली-नोएडा सीमा पर भी भीषण जाम लगा है। एक्सप्रेसवे, महामाया फ्लाइओवर, फिल्म सिटी तक हजारों गाड़ियां फंसी हुई हैं। दफ्तर जाने का समय होंने की वजह से लोग काफी परेशान दिखे।

दिल्ली-एनसीआर में भारी जाम

अग्निपथ का विरोध कर रहे संगठनों के दिल्ली कूच के ऐलान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस बिना चेकिंग वाहनों को राजधानी में प्रवेश नहीं करने दे रही है। इससे सरहोल बॉर्डर से लेकर एटलस चौक, दिल्ली-नोएडा लिंक रोड, दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट फ्लाईवे, चिल्ला बॉर्डर पर दूर-दूर तक जहां देखो वहां वाहनों की लंबी कतार वाहन नजर आ रही है। नोएडा एक्सप्रेस-वे पर महामाया पुल से लेकर नोएडा गेट तक दो किलोमीटर लंबा जाम है।

नोएडा से दिल्ली सीमा पार करने में लग रहा आधा घंटा

दिल्ली-नोएडा सीमा पर चेकिंग की वजह से ट्रैफिक काफी धीमा रहा। नोएडा से दिल्ली सीमा पार करने में वाहनों को आधे घंटे तक का समय लगा। ऐसा इसलिए हुआ ताकि भारत बंद का आह्वान करने वाले कुछ युवा समूह हिंसक घटना को अंजाम ना दें सकें। ट्रैफिक पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'दिल्ली पुलिस द्वारा लगभग हर वाहन की जांच की जा रही है, खासतौर से जिसमें केवल लड़के हैं। इसके अलावा संदिग्ध वाहनों और शहर से बाहर के लोगों की भी जांच की जा रही है। बैरिकेड्स लगाए गए हैं और यातायात धीमा है, खासकर से मयूर विहार की ओर डीएनडी फ्लाईवे, कालिंदी कुंज और चिल्ला बॉर्डर डीएनडी फ्लाईवे, कालिंदी कुंज और चिल्ला सीमा पर।'

नोएडा की सड़कों पर लगा भयंकार जाम

नोएडा से दिल्ली जाने वाली सड़क पर जाम लगा है। भारत बंद के मद्देनजर डीएनडी फ्लाईवे पर पुलिस जांच कर रही है। इस कारण ट्रैफिक काफी सुस्त हो गया है। वहीं गाजीपुर होते हुए गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहनों के अधिक दबाव के कारण सड़कों पर भयंकर जाम लगा हुआ है। वाहन नोएडा होते हुए गाजियाबाद की ओर जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड में हैं।

हम जैसे लोगों को होती है परेशानी

यात्रियों ने भारी ट्रैफिक जाम के कारण समस्याओं का सामना करने की शिकायत की। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी मनीष कुमार ने कहा, 'कोई न कोई संगठन हमेशा दिल्ली में विरोध करने की फिराक में रहता है, लेकिन इसकी कीमत हम जैसे आम लोगों को चुकानी पड़ती है। मुझे आज ऑफिस पहुंचने में देरी हुई और मेरे जैसे कई अन्य लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा। कानूनी एजेंसियों को इसका एक स्थायी समाधान खोजने की जरूरत है।'

राजीव शर्मा नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'गाजीपुर में पुलिस बैरिकेड्स के कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बंद हो गया। जनता परेशान है, हम ऑफिस जाते हुए जाम में फंसकर सड़क पर ईंधन जला रहे हैं। कृपया मदद करें।' नीरज गोयल ने लिखा, 'दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि व्यस्त समय में (सुबह 7 बजे से 11 बजे तक) अक्षरधाम से सराय काले खा के रास्ते में लगे बैरिकेड्स हटा दें। इन बैरिकेड्स से गुजरने में 1-2 घंटे लग गए। इन बैरिकेड्स की वजह से लाखों लोगों को देरी हो रही है।'

वहीं ट्रैफिक अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा से समझौता किए बगैर जल्द से जल्द यातायात को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक घंटे में यातायात की स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।

इन रूट्स पर जाने से बचें

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे सोशल मीडिया पर एडवाइजरी जारी कर लोगों को मध्य दिल्ली की बंद सड़कों और डायवर्जन के बारे में जानकारी दी। एडवाइजरी में बताया गया है कि प्रतिबंध और डायवर्जन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच प्रभावी रहेंगे। हालांकि ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर विरोध प्रदर्शन लंबे समय तक जारी रहा तो समय बढ़ाया जा सकता है, जैसा की पिछले हफ्ते तीन दिन रहा।

ट्रैफिक पुलिस ने कहा, सुबह 8 से 12 बजे के बीच मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर जानें से बचें। विशेष यातायात व्यवस्था के कारण इन सड़कों पर आवाजाही संभव नहीं होगी। गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर 8 से 12 बजे तक बचें। इन सड़कों पर भारी ट्रैफिक रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें