Hindi Newsएनसीआर न्यूज़stop lying otherwise dda will take action delhi lg saxena slam arvind kejriwal shakur basti claim

तुरंत झूठ बोलना बंद करें, वरना DDA लेगा ऐक्शन; केजरीवाल के शकूर बस्ती वाले बयान पर भड़के LG

Delhi Election: अरविंद केजरीवाल ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली जिले में शकूर बस्ती का दौरा किया और आरोप लगाया कि भाजपा झुग्गीवासियों के कल्याण के बजाय भूमि अधिग्रहण को प्राथमिकता दे रही है। इसे लेकर एलजी ने उन्हें चेतावनी दी है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। एएनआईMon, 13 Jan 2025 06:39 AM
share Share
Follow Us on

Delhi Election: दिल्ली में इन दिनों सियासी बयानबाजी का दौर चल रहा है। पार्टियां एक-दूसरे पर खूब आरोप लगा रही हैं। तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली जिले में शकूर बस्ती का दौरा किया और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झुग्गीवासियों के कल्याण के बजाय भूमि अधिग्रहण को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने एलजी सक्सेना पर जमीन उपयोग का 'नियम बदलने' का आरोप लगाया। जिसे उपराज्यपाल ने 'झूठा और भ्रामक' बताया है।

गुमराह कर रहे केजरीवाल

उपराज्यपाल ने केजरीवाल से ऐसा करने से बचने या दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा। एलजी ने केजरीवाल के आरोपों का खंडन किया और कहा कि डीडीए ने न तो इस कॉलोनी के भूमि उपयोग में कोई बदलाव किया है और न ही कोई बेदखली या ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया है। उन्होंने केजरीवाल पर लोगों को 'गुमराह' करने का आरोप लगाया।

ऐक्शन की चेतावनी

सक्सेना ने कहा, 'आज अरविंद केजरीवाल शकूर बस्ती की झुग्गियों में गए। वहां उन्होंने जो बयान दिया, वह पूरी तरह झूठ है। 27 दिसंबर की डीडीए बैठक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एलजी ने इस जमीन (शकूर बस्ती की जमीन) का लैंड यूज बदल दिया है। डीडीए ने न तो इस कॉलोनी का लैंड यूज बदला है और न ही कोई बेदखली या तोड़फोड़ का नोटिस दिया है। केजरीवाल जानबूझकर झूठ बोल रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं।' एलजी ने कहा कि डीडीए बैठक में आप के विधायक मौजूद थे और उन्होंने पूर्व दिल्ली सीएम के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी, अगर उन्होंने 'झूठ बोलना बंद नहीं किया।'

ये भी पढ़ें:दिल्ली की इन 27 सीटों पर पूर्वांचलियों का दबदबा, तय करते हैं हार-जीत
ये भी पढ़ें:दिल्ली के माथे पर कलंक है 'शीशमहल', कहां से आया पैसा? केजरीवाल से BJP का सवाल

पांच साल में तोड़ देंगे झुग्गियां

एलजी ने कहा, 'केजरीवाल जी के दो विधायक 27 दिसंबर को डीडीए की बैठक में मौजूद थे। अगर केजरीवाल जी ने उनसे (आप विधायकों से) बात की होती तो शायद वे झूठ नहीं बोलते। मेरी उन्हें सलाह है कि वे इस विषय पर तुरंत झूठ बोलना बंद करें। वरना डीडीए उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।' सक्सेना ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की 'दयनीय स्थिति' के लिए केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया। केजरीवाल ने लोगों से कहा था, 'वे पहले आपके वोट चाहते हैं और चुनाव बाद आपकी जमीन चाहते हैं।' उन्होंने दावा किया था कि अगले पांच साल में दिल्ली की झुग्गियां 'तोड़' दी जाएंगी, जिससे लोग 'बेघर' हो जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें