Hindi Newsएनसीआर न्यूज़republic day full dress rehearsal auto expo dont get caught in traffic jam delhi police issue advisory

फुल ड्रेस रिहर्सल और ऑटो एक्सपो के चलते लग सकता है जाम, एडवाइजरी पढ़कर ही बनाएं प्लान; ट्रैफिक में नहीं फंसेंगे आप

Traffic Advisory: दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शु्क्रवार से फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू हो गई है। इसके अलावा आज से ऑटो एक्सपो (17 से 22 जनवरी) भी शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर आपको कहीं जाना है तो अतिरिक्त समय लेकर बाहर निकलें। इसके अलावा जाम से बचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ें।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सFri, 17 Jan 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on

Traffic Advisory: दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शु्क्रवार से फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू हो गई है। इसके अलावा आज से ऑटो एक्सपो (17 से 22 जनवरी) भी शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर आपको कहीं जाना है तो अतिरिक्त समय लेकर बाहर निकलें। इसके अलावा जाम से बचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ें। ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि आम लोगों को किन तारीखों पर कुछ खास रास्तों से बचना चाहिए, जिससे उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले लोगों को रिंग रोड, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अत्तातुर्क मार्ग और कौटिल्य मार्ग से जाने की सलाह दी जाती है। इसी तरह, रिंग रोड के ज़रिए पूर्वी से दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली की यात्रा करने वाले लोग वंदेमातरम मार्ग से जा सकते हैं।

एडवाइजरी के अनुसार, इसी तरह विनय मार्ग, शांति पथ की ओर जाने वाले और नई दिल्ली या उससे आगे की दिशा में जाने वाले लोग सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रीसेंट, आरएमएल गोल चक्कर, बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग की ओर जा सकते हैं, यहां से आगे जाने के लिए उत्तरी दिल्ली या नई दिल्ली की तरफ जा सकते हैं।

इन तारीखों को ध्यान में रखें

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, 17, 18, 20 और 21 जनवरी के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की गई है। गणतंत्र दिवस परेड के लिए राजधानी में कर्तव्य पथ पर एकत्रित होने वाली झांकियों और सशस्त्र बलों की विभिन्न टुकड़ियों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रफी ​​मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ से सी-हेक्सागन तक प्रतिबंध लगाए हैं। ये प्रतिबंध इन तारीखों पर सुबह 10.15 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच लागू रहेंगे।

ये भी पढ़ें:अगले 5 दिन इन रास्तों पर जाने से बचें, परेड रिहर्सल के चलते लग सकता है जाम
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद से गुरुग्राम जाने वाले सावधान, आज बंद हो जाएगी यह सड़क

दिन में जाएं प्रगति मैदान

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के हिस्से के तौर पर भारत मंडपम में आयोजित किए जा रहे ऑटो एक्सपो में जो लोग जाना चाहते हैं उनके लिए वेन्यू पर जाने के लिए सुबह का समय नहीं चुनना चाहिए क्योंकि तब फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते उन्हें ट्रैफिक प्रतिबंधों से जूझना पड़ सकता है। ऐसे में दोपहर के बाद भारत मंडपम, प्रगति मैदान की ओर जाना बेहतर विचार होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें