Hindi Newsएनसीआर न्यूज़chimni bai chowk will be closed tonight traffic advisory use these routes to avoid jam

फरीदाबाद से गुरुग्राम जाने वाले सावधान, आज बंद हो जाएगी यह सड़क; जाम से बचने को इन रास्तों का करें इस्तेमाल

ईएसआईसी मडिकल कॉलेज स्थित चिमनी बाई धर्मशाला चौक का रुका निर्माण कार्य शनिवार से शुरू किया जाएगा। यह कार्य लगभग एक माह तक चलेगा। शुक्रवार रात से चौक को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर लिया जाएगा। इसे लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 17 Jan 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on

ईएसआईसी मडिकल कॉलेज स्थित चिमनी बाई धर्मशाला चौक का रुका निर्माण कार्य शनिवार से शुरू किया जाएगा। यह कार्य लगभग एक माह तक चलेगा। शुक्रवार रात से चौक को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर लिया जाएगा। इसे लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एनआईटी तीन स्थित तिकोना पार्क-चिमनीबाई धर्मशाला रोड करीब तीन किलोमीटर लंबी है।

फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से सड़क निर्माण का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। अब चौक-चौराहों को नए सिरे से संवारने का कार्य किया जा रहा है, जो पिछले करीब दो माह से बंद था। चिमनी बाई धर्मशाला चौक पर पिछले दिनों खुदे गड्ढे में गिरने से एक कार चालक बाल-बाल बचा था। हालांकि, इसके बाद अधिकारियों ने गड्ढे को आनन-फानन में बंद कर दिया था। शनिवार से चौक का निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू किया जाएगा।

सुरक्षा के लिहाज से शुक्रवार रात से डीसीपी एनआईटी चौक पर बेरिकेडिंग कर चिमनीबाई धर्मशाला की तरफ वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। इसी प्रकार ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज से बीकेनेर मिष्ठान भंडार पर बेरिकेडिंग की जाएगी। मुल्ला होटल की तरफ से आवाजाही करने वाले वाहनों के लिए पराग मेडिकल स्टोर के बाद पास बेरिकेडिंग कर रास्ते को बंद किया जाएगा। इसी प्रकार केएल मेहता कॉलेज के पास बेरिकेडिंग की जाएगी।

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चिमनीबाई धर्मशाला चौक पर निर्माण कार्य के चलते वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए गए हैं। इसके बावजूद यदि कोई वाहन चालक नियमों की अनदेखी करता है और जबरस्ती जाम लगाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जाम से बचने के लिए इन मार्गों का करें इस्तेमाल

चिमनीबाई धर्मशाला चौक के आसपास जाम से बचने लिए यातायात पुलिस ने वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए हैं। नीलम चौक से सैनिक कॉलोनी, गुरुग्राम को जाने वाले हल्के वाहन चालक मेट्रो मोड से ईएसआईसी चौक होते हुए सैनिक कॉलोनी मस्जिद चौक पहुंच सकते हैं। हाईवे से आने वाले भारी वाहन चालक बाटा हार्डवेयर चौक, वहां से प्याली चौक मस्जिद मोड़ होते हुए गुरुग्राम, एसजीएम नगर और मुल्ला होटल पहुंच सकते हैं। यातायात पुलिस की ओर से सभी चौक चौराहों पर जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है।

ट्रैफिक डीसीपी जसलीन कौर ने कहा, 'एफएमडीए की ओर से चिमनीबाई धर्मशाला चौक पर निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। चौक पर लोगों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। सभी वाहन चालक नियमों का पालन करें।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें