Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police issues traffic advisory for republic day parade rehearsals from 17th to 21st January

दिल्ली में अगले 5 दिन इन रास्तों पर जाने से बचें, परेड रिहर्सल के चलते लग सकता है जाम; एडवाइजरी पढ़कर बनाएं प्लान

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड से पहले कर्तव्य पथ पर शुक्रवार से रिहर्सल होगी। ऐसे में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि 17 से लेकर 21 जनवरी तक लोगों को किन रास्तों पर जाने से बचना है और किन्हें नजरअंदाज करना है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआईThu, 16 Jan 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड से पहले कर्तव्य पथ पर शुक्रवार से रिहर्सल होगी। ऐसे में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि 17 से लेकर 21 जनवरी तक लोगों को किन रास्तों पर जाने से बचना है और किन्हें नजरअंदाज करना है। अगर आप कर्तव्य पथ के आसपास से आते-जाते हैं तो एडवाइजरी पढ़ने के बाद ही अपनी यात्रा की प्लानिंग करें वरना जाम में फंस सकते हैं।

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को जारी एक एडवाइजरी में कहा कि कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था 17, 18, 20 और 21 जनवरी के लिए की गई है। एडवाइजरी के अनुसार, कर्तव्यपथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्यपथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्यपथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्यपथ-सी-हेक्सागन पर सुबह 10.15 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक यातायात प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

उत्तर दिल्ली से दक्षिण दिल्ली और दक्षिण दिल्ली से दक्षिण दिल्ली जाने वाले लोग रिंग रोड, सराय काले खां, आई.पी. फ्लाईओवर, राजघाट, लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अत्तातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग से जा सकते हैं। पूर्व से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की ओर जाने वाले लोग रिंग रोड से वंदे मातरम मार्ग से जा सकते हैं।

एडवाइजरी में कहा गया है कि इसी तरह विनय मार्ग, शांति पथ या नई दिल्ली और उससे आगे जाने वाले वाहन चालकों को सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, राउंडअबाउट आरएमएल, बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग से होते हुए उत्तर दिल्ली या नई दिल्ली की ओर से होकर जाना पड़ेगा।

आतिशी ने एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा किया

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को दिल्ली कैंट में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा किया। आतिशी ने कहा कि एनसीसी में भागीदारी के माध्यम से कैडेट न केवल अपने व्यक्तिगत कौशल का विकास कर रहे हैं, बल्कि निस्वार्थ सेवा के साथ राष्ट्रीय और सामाजिक विकास में भी योगदान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कैडेटों को राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान किए गए समृद्ध इतिहास और बलिदानों की याद दिलाई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें