Hindi Newsएनसीआर न्यूज़protest against imran hussain in delhi mosque viral video

मस्जिद से AAP मंत्री के खिलाफ अपील, विरोध में नारेबाजी भी होने लगी

इमरान हुसैन ऐलान कर रहे व्यक्ति से माइक लेकर लोगों को समझाने लगते हैं कि वोट बंटने ना दें। लेकिन इस दौरान वहां उनके खिलाफ कुछ लोग नारेबाजी करने लगे।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
मस्जिद से AAP मंत्री के खिलाफ अपील, विरोध में नारेबाजी भी होने लगी

दिल्ली में जहां आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है तो कुछ सीटों पर सत्ताधारी दल को कांग्रेस से भी कड़ी टक्कर मिल रही है। ऐसी ही एक सीट बल्लीमारान की है। यहां दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन और पूर्व मंत्री हारुन यूसुफ के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया है।

वायरल हुए वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मस्जिद से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की गई। खास बात यह है कि इस दौरान वहां 'आप' सरकार के मंत्री और प्रत्याशी इमरान हुसैन भी मौजूद थे। इमरान ऐलान कर रहे व्यक्ति से माइक लेकर लोगों को समझाने लगते हैं कि वोट बंटने ना दें। लेकिन इस दौरान वहां उनके खिलाफ कुछ लोग नारेबाजी करने लगे। लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

1.35 मिनट के वीडियो की शुरुआत माइक से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक शख्स से होती है जो कहता सुनाई दे रहा है- 10 साल मंत्री रहे, लेकिन फिर यहां राशन की दुकान नहीं खोली। मैं खुद इन्हें आवेदन देकर आया। इसके बाद इमरान ने माइक लेकर लोगों से अपील की कि वो अपना वोट बंटने ना दे। इस दौरान वहां काफी हंगामा हुआ। कुछ समर्थन तो कुछ विरोध में नारे लगाने लगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें