PM नरेंद्र मोदी अगले साल करेंगे जेवर एयरपोर्ट का शुभारंभ, CM योगी ने बताया वक्त
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ अगले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जेवर के किसानों के साथ संवाद के दौरान इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ अगले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जेवर के किसानों के साथ संवाद के दौरान इसकी आधिकारिक जानकारी दी। प्रथम चरण के तहत नोएडा एयरपोर्ट 1334 हेक्टेयर में विकसित हो रहा है। अब तक 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट का पहला 3900 मीटर लंबा रनवे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) पूरी तरह तैयार है। जनवरी के अंत तक टर्मिनल का काम पूरा होने के साथ दस एयरो ब्रिज स्थापित हो जाएंगे, जिससे यात्री टर्मिनल बिल्डिंग से विमान तक आ-जा सकेंगे। रनवे पर नौ दिसंबर को इंडिगो एयरलाइंस के एयरबस ए320 विमान ने लैंडिंग की थी।
एयरपोर्ट बना रही कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) ने अप्रैल अंत तक उड़ान शुरू करने का दावा किया है। वहीं, अब सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह तस्वीर भी साफ कर दी है कि अप्रैल में एयरपोर्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करेंगे। प्रधानमंत्री ने ही 25 नवंबर 2021 को एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था। एयरपोर्ट पर वेलिडेशन फ्लाइट का सफल ट्रायल हो चुका है। अब अप्रैल में उड़ान शुरू करने के लिए एयरड्रोम लाइसेंस की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है, जिसका प्रमाणीकरण नागरिक उड्डयन महा निदेशालय से मार्च तक मिलने का अनुमान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण के तहत 1334 हेक्टयर यानी लगभग 3300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण बिना किसी विवाद के संपन्न हुआ। विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह ने किसानों की मांग पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
तीसरे चरण में 14 गांवों की जमीन अधिग्रहीत होगी
एयरपोर्ट के तहत पहले और दूसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण हो चुका है। अब तीसरे चरण के तहत एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 14 गांवों की 2084 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है। इससे प्रभावित 12 हजार किसानों को अब नई दर पर मुआवजा दिया जाएगा। जमीन अधिग्रहण के लिए एसआईए (सोशल इंपेक्ट असेसमेंट) शासन में मंजूर हो गया है। 12 हजार परिवार अधिग्रहण से प्रभावित होंगे, जिनमें से आठ हजार को विस्थापित किया जाएगा।
कितनी जमीन पर निर्माण होगा
पहला 1334 जमीन 3688.40 करोड़ मुआवजा
दूसरा 1365 जमीन 4328.00 करोड़ मुआवजा
तीसरा 2084 जमीन मुआवजा नई दर पर मिलेगा
नोट जमीन हेक्टेयर में, नए मास्टर प्लान में एयरपोर्ट के लिए 1200 हेक्टेयर जमीन और मिली है।
किसानों ने मुआवजा बढ़ाने पर योगी का आभार जताया
धीरेंद्र सिंह, विधायक, जेवर ने कहा, ''जेवर क्षेत्र के 500 किसान मुख्यमंत्री से मिले। मुख्यमंत्री ने उनकी मांग पर मुआवजा बढ़ा दिया। इसके लिए धन्यवाद। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि अगले 10 वर्षों में जेवर सबसे विकसित क्षेत्र होगा। जल्द ही किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजे का वितरण भी किया जाएगा।''
ज्ञानेंद्र सिंह, किसान, आकलपुर गांव ने कहा, ''सीएम योगी हमारी सभी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। उन्होंने हमारी सभी समस्याओं को हल कर दिया है और हमारे बेहतर भविष्य के सपने को साकार किया है।''
ओम प्रकाश शर्मा, किसान, जेवर ने कहा, ''मुख्यमंत्री योगी प्रदेश को विकास के सच्चे प्रतिमानों की ओर अग्रसर कर रहे हैं। उनकी सरकार उत्तर प्रदेश की निर्बाध प्रगति को बनाए रखने के लिए काम कर रही है।''
बलवीर सिंह, किसान, जेवर ने कहा, ''योगी विकास के साथ ही अन्नदाता किसानों के हितों की रक्षा भी करना जानते हैं। उनकी नीतियों के कारण जेवर में एयरपोर्ट का विकास निर्बाध तरीके से हो रहा है।''