Hindi Newsएनसीआर न्यूज़parvesh verma says arvind kejriwal will lose by 20 thousand votes

केजरीवाल हार रहे अपनी सीट; प्रवेश वर्मा ने लिखकर दे दिया, वोटों का अंतर भी बताया

नई दिल्ली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा अपनी जीत को लेकर विश्वास जाहिर कर रहे हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा अपनी जीत को लेकर विश्वास जाहिर कर रहे हैं। पूर्व सांसद ने रविवार को मीडिया के सामने लिखकर यह भविष्यवाणी की कि अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कागज को वह 8 फरवरी को दोबारा दिखाएंगे। प्रवेश वर्मा ने यह भी दावा किया कि केजरीवाल 20 हजार वोट से हारेंगे। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने वर्मा की भविष्यवाणी पर कहा- लिखकर देने दो, उनको थोड़े दिन सपने में जीने दो, कोई हर्ज नहीं है।

प्रवेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक कागज पर अपनी भविष्यवाणी लिखी और फिर इसे मीडिया को दिखाते हुए कहा, 'अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव हारेगा 20 हजार वोट से। यह मैं पूरी दिल्ली की जनता से कह रहा हूं। भले ही आप पंजाब की सारी पुलिस से लाओ, पंजाब की अपनी पूरी पार्टी ले आओ। लेकिन नई दिल्ली विधानसभा के लोग आपकी हकीकत तो जानते हैं। स्थानीय लोग अपने दर्द को महसूस करते हैं जो उन्होंने 11 सालों तक झेला है। यह मैंने आप लोगों के सामने लिखा है और 8 तारीख को जब परिणाम आएगा यह कागज मैं दोबारा दिखाऊंगा। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव हारेगा 20 हजार वोट से।'

ये भी पढ़ें:शीला दीक्षित शरीफ लेडी थीं, अच्छी थीं; केजरीवाल ने अब क्यों की पूर्व CM की तारीफ
प्रवेश वर्मा ने लिखकर दिया- 20 हजार वोट से हार जाएंगे केजरीवाल।

तीसरे नंबर पर रहेंगे केजरीवाल: प्रवेश वर्मा

प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल उनकी झूठी शिकायतें चुनाव आयोग से कर रहे हैं जबकि वह जनता से मिलने और उनकी समस्याएं दूर करने का भरोसा दे रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल को जो शरारत करनी है, कर लें। लेकिन नई दिल्ली विधानसभा सीट के लोग अपना मत और मन बना चुके हैं। कोई भी अरविंद केजरीवाल को वोट नहीं देने वाला है। वह तीसरे नंबर आएंगे। वह फाइट में भी नहीं हैं। वह हारते ही भगवंत मान को हटाएगा और पंजाब का सीएम बनेगा। इसलिए भगवंत मान ने सारी पुलिस, मंत्री लगा दिए हैं। पंजाब से 50 करोड़ रुपए भेजे हैं केवल नई दिल्ली सीट जितवाने के लिए।'

नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
नई दिल्ली सीट पर इस बार प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ाने में जुटे हुए हैं। शनिवार को अरविंद केजरीवाल जब अपनी सीट पर प्रचार करने पहुंचे तो काफी हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने केजरीवाल पर हमला किया तो वहीं भाजपा का दावा है कि रोजगार को लेकर सवाल पूछने पर केजरीवाल की गाड़ी कुछ युवकों पर चढ़ाई गई। नई दिल्ली सीट पर इस बार दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। केजरीवाल तीन बार इस सीट से जीत हासिल कर चुके हैं। लेकिन इस बार उनके सामने एंटी इनकंबेंसी का फैक्टर भी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें