भूखंड योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरू
यमुना प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा में विभिन्न श्रेणी के भूखंडों की योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। होटल, फ्यूल फीलिंग स्टेशन और औद्योगिक भूखंडों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून है। ई-नीलामी...

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण की अलग-अलग श्रेणी के भूखंडों की योजनाओं में गुरुवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-28 और 29 में सात भूखंड पर होटल के लिए योजना शुरू हुई है। यहां पर होटल बना सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि छह जून होगी और 16 जुलाई को ई-नीलामी के माध्यम से आवंटन होगा। सेक्टर-20 और 22डी में दो भूखंडों की फ्यूल फीलिंग स्टेशन की योजना शुरू की गई है। आवेदन छह जून तक होंगे, जबकि ई-नीलामी प्रक्रिया तीन जुलाई को होगी। व्यावसायिक फुटप्रिंट के लिए सेक्टर-22ए में छह भूखंडों की योजना में छह जून तक आवेदन कर सकेंगे।
इसके लिए ई-नीलामी प्रक्रिया नौ जुलाई को होगी। सेक्टर-22डी में प्राधिकरण की निर्मित दुकानें हैं। इनमें तीन दुकानें भूतल और दो प्रथम तल पर हैं। योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि छह जून है, जबकि ई-नीलामी प्रक्रिया 27 जून को होगी। इसके अलावा औद्योगिक भूखंड योजना में 8000 वर्गमीटर से कम क्षेत्रफल के 50 भूखंड शामिल हैं। इनमें टॉय पार्क के लिए दो, अपैरल पार्क के लिए 10, हस्तशिल्प पार्क के लिए पांच और एमएसएई व सामान्य औद्योगिक इकाई के लिए 33 भूखंड हैं, जबकि इसके अलावा 8000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्र में पांच भूखंडों की योजना शुरू हुई है। जिसमें टॉय पार्क के दो और अपेरल का एक और एमएसएमई व सामान्य औद्योगिक इकाई के लिए दो भूखंड शामिल हैं। योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई निर्धारित है और ई-नीलामी प्रक्रिया 10 जुलाई 2025 को पूरी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।