औद्योगिक समेत सात भूखंड योजना निकालने की तैयारी
ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण औद्योगिक समेत सात श्रेणियों में भूखंडों की योजना तैयार कर रहा है। इसमें सेक्टर-29 में छह और सेक्टर-28 में पांच भूखंड शामिल हैं। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग और मिक्स लैंड...

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण की औद्योगिक समेत सात अलग अलग श्रेणी में भूखंडों की योजना निकालने की तैयारी है। इनके ब्रॉशर तैयार कराए जा रहे हैं। एक से दो सप्ताह में इन योजनाओं को शुरू किया जाएगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-29 में छह और सेक्टर-28 में पांच भूखंडों की योजना आएगी। सेक्टर-22ए में कॉमर्शियल फुट प्रिंट के सात भूखंड और सेक्टर-22डी में पांच निर्मित दुकानों की योजना शुरू होगी। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग में 17 भूखंडों की योजना की तैयारी चल रही है। इनमें सेक्टर-17ए में पांच, सेक्टर-18 में छह और सेक्टर-22डी में छह भूखंड शामिल होंगे।
मिक्स लैंड यूज के लिए 19 भूखंडों की योजना निकाली जाएगी। ये सभी भूखंड सेक्टर-24 में होंगे। इसके अलावा औद्योगिक के 42 भूखंडों की योजना शुरू की जाएगी। इनमें आठ हजार वर्गमीटर से नीचे के 37 भूखंड और इससे ऊपर के पांच भूखंड रहेंगे। योजनाओं को अनुमति मिल चुकी है। इनके ब्रॉशर तैयार कराए जा रहे हैं। एक से दो सप्ताह में ही इन योजनाओं को शुरू किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।