Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाProtests Erupt After Tragic Accident in Greater Noida Involving Brothers and Company Bus

बस ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचला, एक की मौत

ग्रामीणों और परिजनों ने कंपनी के गेट पर किया हंगामा ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 11 Sep 2024 01:31 PM
share Share

ग्रामीणों और परिजनों ने कंपनी के गेट पर किया हंगामा ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात मोबाइल कंपनी के समीप बेकाबू बस ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने घटना के विरोध में बुधवार की सुबह कंपनी के गेट पर हंगामा किया। मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दिलाने के मांग की। पुलिस के काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए। पुलिस ने मामले में आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक अट्टा फतेहपुर गांव के रहने वाले दो सगे भाई नाजिम और नजर मंगलवार की रात बाइक पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा से अपने घर लौट रहे थे। सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल निर्माता कंपनी के सामने बेकाबू बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 26 वर्षीय नाजिम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि नजर को हल्की-फुल्की चोट आई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के विरोध में बुधवार की सुबह अट्टा फतेहपुर के ग्रामीण कंपनी पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिस बस ने बाइक में टक्कर मारी थी, वह कंपनी की थी। ग्रामीणों ने कंपनी के गेट के सामने सड़क जाम कर हंगामा किया। उन्होंने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। करीब दो-तीन घंटे तक ग्रामीण कंपनी के गेट पर हंगामा करते रहे, पुलिस के समझाने के बाद लोग शांत हुए। इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार का कहना है कि बस को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें