Noida Entrepreneurs Condemn Tourist Killings Cut Ties with Turkey and Azerbaijan तुर्की और अजरबैजान से व्यापारिक संबंध समाप्त करने की शपथ ली , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Entrepreneurs Condemn Tourist Killings Cut Ties with Turkey and Azerbaijan

तुर्की और अजरबैजान से व्यापारिक संबंध समाप्त करने की शपथ ली

-उद्यमी अपनी वसीयत में ये लिखेंगे कि अगर हमारी संतान इन देशों से कोई संबंध

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 17 May 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
तुर्की और अजरबैजान से व्यापारिक संबंध समाप्त करने की शपथ ली

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-6 स्थित एनईए के सभागार में एनईए के कार्यकारिणी की शनिवार को बैठक हुई। इसमें उपस्थित सभी उद्यमियों ने पहलगाम में घूमने गए निर्दोष शैलानियों की निर्मम हत्या पर सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही तुर्की और अजरबैजान से व्यापारिक संबंधत समाप्त करने की शपत ली। इसके उपरांत संस्था से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत सरकार की ओर से आतंक के खिलाफ आतंकियों की पनाहगाह पाकिस्तान पर की गई कार्यवाही की सराहना की।

ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान को समर्थन देने वाले देश तुर्की और अजरबैजान के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में एनईए अध्यक्ष ने उपस्थित सभी उद्यमियों को शपथ ग्रहण कराई कि सभी उद्यमी भविष्य में तुर्की और अजरबैजान से अपने व्यापारिक संबंध समाप्त करेंगे। इन देशों में पर्यटन को बढ़ावा नहीं देंगे और कभी इन देशों में घूमने नहीं जाएगे। साथ ही उद्यमी अपनी वसीयत में ये लिखेंगे कि अगर हमारी संतान इन देशों से कोई संबंध रखती है या घूमने जाती है तो उनको मिलने वाले सभी हक़ से वंचित माना जाए। इस अवसर पर एनईए के महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, हरीश जुनेजा, मुकेश कक्कड़, उपाध्यक्ष व मीडिया प्रवक्ता सुधीर श्रीवास्तव, मोहम्मद इरशाद, राजेंद्र जिंदल, शरद जैन, संदीप बिरमानी, राजन खुराना, राहुल नैय्यर, आलोक गुप्ता, मयंक गुप्ता, अजय सरीन, मोहम्मद आज़ाद, नीरू शर्मा, योगेश आनंद, अजय अग्रवाल, टोनी सहित भारी संख्या उद्यमी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।