Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाNoida Authority Conducts Tricolor Rally to Ignite Patriotism Among Citizens

दो किलोमीटर तक तिरंगा यात्रा निकाली

नोएडा प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का उद्देश्य देश प्रेम की भावना जागृत करना था। इसमें प्राधिकरण के अधिकारियों-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। यात्रा सेक्टर-65 जल विभाग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 13 Aug 2024 01:10 PM
share Share

प्राधिकरण के अधिकारियों-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत करना उद्देश्य

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। प्राधिकरण की तरफ से मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सेक्टर-65 स्थित जल विभाग के दफ्तर से शुरू होकर दो किलोमीटर तक चली। इसमें प्राधिकरण के अधिकारियों-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। अधिकारियों ने बताया कि तिरंगा यात्रा निकालने का मुख्य उद्देश्य लोगों में देश प्रेम की भावना को और जागृत करना था।

यह तिरंगा यात्रा मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सेक्टर-65 स्थित जल विभाग के यूजीआर से शुरू हुई। यह करीब दो किलोमीटर तक चलते हुए वापस वहीं आकर समाप्त हो गई। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सतीश पाल और जीएम आरपी सिंह के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें प्राधिकरण के सैकड़ों अधिकारियों-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कर्मचारियों ने भारत माता की जय और अमर शहीदों को याद किया। यात्रा के दौरान कोई परेशानी ना हो, इसके लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा।

सभी विभाग निकालेंगे तिरंगा यात्रा

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि 15 अगस्त तक अलग-अलग विभाग की तरफ से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद हर घर तिरंगा की तैयारी पूरी कर ली गई है। घर घर तक झंडा पहुंचे, इसके लिए प्राधिकरण की ओर से सर्किल वार टीम गठित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें