Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाGreater Noida Authority Launches Scheme for 22 Commercial Plots with E-Auction Allocation

ग्रेनो में 22 व्यावसायिक भूखंडों की योजना लॉन्च

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 22 व्यावसायिक भूखंडों की योजना लॉन्च की है। पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 19 सितंबर है। भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। योजना का उद्देश्य...

ग्रेनो में 22 व्यावसायिक भूखंडों की योजना लॉन्च
Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 29 Aug 2024 03:41 PM
हमें फॉलो करें

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। व्यावसायिक भूखंडों में निवेश करने का अच्छा मौका है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अलग- अलग सेक्टरों में 22 भूखंडों की योजना लॉन्च की है। इनमें 11 भूखंड दो एफएआर (फ्लोर एरिया रेसियो) वाले हैं और 11 भूखंड 4 एफएआर वाले हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। इससे शहर में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। भूखंडों का आवंटन ई- नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि ये भूखंड 1,500 से लेकर 18,279 वर्गमीटर क्षेत्रफल तक के हैं, जो सेक्टर- 10, 12, डेल्टा-1, सिग्मा-2, 3 और 4, ईटा-1, केपी-3 (तुगलपुर), चाई-फाई, जीटा-1 में स्थित हैं। योजना में पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर है,जबकि प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तारीख 23 है। फाइनल डॉक्यूमेंट जमा करने की आखिरी तिथि 26 सितंबर तय है।

आवंटन प्रक्रिया पूरी होते ही मिलेगा कब्जा

प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी का कहना है कि निवेशकों की मांग और ग्रेटर नोएडावासियों की जरूरत को देखते हुए व्यावसायिक भूखंडों की योजना लॉन्च की गई है। आवंटन प्रक्रिया पूरी होते ही कब्जा दे दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें