Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida news man working in Noida died in Leh due to oxygen deficiency

बाइक से लेह ट्रिप पर निकले नोएडा के युवक की मौत, पिता को फोन पर बताया- सांस नहीं ले पा रहा

नोएडा में काम करने वाले 27 वर्षीय एक युवक की लेह में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई। चिन्मय शर्मा बाइक से अकेले ही 22 अगस्त लद्दाख की यात्रा पर निकले थे। वह अपने माता पिता की इकलौती संतान थे।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टाइम्सSun, 1 Sep 2024 01:47 PM
share Share

नोएडा में काम करने वाले 27 वर्षीय एक युवक की गुरुवार को लेह में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत हो गई। मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले चिन्मय शर्मा अकेले बाइक से 22 अगस्त लद्दाख के पहाड़ी इलाकों की यात्रा पर निकले थे। चिन्मय नोएडा स्थित एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में काम करते थे। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। माता-पिता नोएडा से 129 किलोमीटर दूर मुजफ्फरनगर में शिक्षक हैं।

पिता को फोन कर बताई समस्या

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, चिन्मय को सोमवार को सिरदर्द हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने पिता को फोन पर इसकी जानकारी दी। इसी शाम चिन्मय ने अपने पिता को बताया कि उनको सांस लेने में कठिनाई हो रही है। इसके बाद पिता ने लेह में होटल कर्मचारियों से बेटे को अस्पताल ले जाने के लिए कहा।

नहीं बची जान

होटल के कर्मचारी चिन्मय शर्मा को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई। यह घटना उनके माता-पिता के लेह पहुंचने से कुछ वक्त पहले ही हुई। चिन्मय के पार्थिव शरीर को मुजफ्फरनगर ले जाया गया, जहां शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

पर्यटकों को दी जाती है सलाह

लद्दाख की यात्रा करने वाले बाहरी लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि होटल या ठहरने की जगह पर लगभग दो दिन आराम करें ताकि उनका शरीर कम ऑक्सीजन के स्तर के प्रति अनुकूलित हो जाए।

क्या होती है AMS

ऊंचाई की बीमारी को एक्यूट माउंटेन सिकनेस (AMS) के रूप में भी जाना जाता है। यह तब होती है जब शख्स पहाड़ों पर कम ऑक्सीजन का सामना करता है। AMS के लक्षणों में सिरदर्द, मतली, चक्कर आना, थकान और अनिद्रा शामिल हो हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें