Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीUkraine Accuses Russia of Using Iranian Missiles in War Calls for Targeting Military Warehouses

ईरानी मिसाइलें दाग रहा रूस : यूक्रेन

यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस युद्ध में ईरानी मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा है। यूक्रेन के अधिकारियों ने पश्चिमी देशों से अपील की है कि वे रूस के सैन्य गोदामों को निशाना बनाने के लिए आवश्यक हथियार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Sep 2024 05:43 PM
share Share

कीव, एजेंसी। यूक्रेन ने सोमवार को आरोप लगाया कि रूस युद्ध में ईरानी मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि रूस के अंदर सैन्य गोदामों को निशाना बनाया जाए।

यूक्रेन के एक अधिकारी ने कहा, हम पश्चिमी साझेदार देशों से अपील करते हैं कि वे हमें रूसी गोदामों को निशाना बनाने के लिए उनके द्वारा दिए गए हथियारों का उपयोग करने दें। उन्होंने कहा कि संदेह है कि ईरान ने रूस को बैलिस्टिक मिसाइलें प्रदान की हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने अपने सहयोगी देशों से कहा है कि उसका मानना ​​​​है कि ईरान ने रूस को कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें भेजी हैं। वहीं, ईरान ने रूस को मिसाइल देने की खबरों को ‘मनोवैज्ञानिक युद्ध करार दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें