शिक्षिका पर पॉक्सो के तहत मामला दर्ज
गुजरात के राजकोट में एक शिक्षिका के खिलाफ 4 वर्षीय छात्रा पर हमले और उसके गुप्तांगों को चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने अपनी मां को दर्द की सूचना दी, जिसके बाद मेडिकल जांच में...

राजकोट, एजेंसी। गुजरात के राजकोट में शनिवार को एक शिक्षिका पर चार वर्षीय छात्रा पर हमला करने और उसके गुप्तांगों पर चोट पहुंचाने के मामले में पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने अपनी मां को अपने गुप्तांगों में दर्द की बात बताई थी और मेडिकल जांच में अंदरूनी चोट के कारण संक्रमण का पता चला। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को बच्ची की मां की शिकायत पर एक निजी स्कूल की 42 वर्षीय शिक्षिका के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपायुक्त जगदीश बांगरवा ने बताया कि बच्ची ने मां से कहा कि शिक्षिका ने उसकी पिटाई की है। बच्ची ठीक से बात नहीं कर पा रही है और उसे मनोवैज्ञानिक जांच की जरूरत है। उधर, स्कूल ने इस तरह की घटना से साफ इनकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।