Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSupreme Court Halts NCLAT Order on Byju s Insolvency Proceedings Over BCCI Sponsorship Payment Dispute

बायजू को राहत वाले आदेश पर रोक

उच्चतम न्यायालय ने बायजू के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने के एनसीएलएटी के फैसले पर रोक लगा दी। यह मामला बीसीसीआई के प्रायोजन सौदे से संबंधित 158.9 करोड़ रुपये के भुगतान में चूक का है। बायजू की मूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Aug 2024 05:21 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। उच्चतम न्यायालय ने वित्तीय संकट से जूझ रही शिक्षा-प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने के आदेश को निरस्त करने के एनसीएलएटी के फैसले पर बुधवार को रोक लगा दी। यह मामला भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ बायजू के प्रायोजन सौदे से संबंधित 158.9 करोड़ रुपये के भुगतान में चूक का है। बायजू का संचालन करने वाली मूल कंपनी थिंक एंड लर्न को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के दो अगस्त को आए फैसले से बड़ी राहत मिली थी। उसमें कंपनी के संस्थापक बायजू रवींद्रन को फिर से नियंत्रण में ला दिया था। लेकिन उच्चतम न्यायालय ने एनसीएलएटी के फैसले को प्रथम दृष्टया 'अविवेकपूर्ण' करार देते हुए उसके क्रियान्वयन पर स्थगन आदेश दे दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें