ब्यूरो:::अपडेट::::: मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के लिए जस्टिस कृष्णकुमार के नाम की सिफारिश
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अगुवाई
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अगुवाई वाली कोलेजियम ने सोमवार को मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डी कृष्णकुमार को मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त करने की सिफारिश की।
मुख्य न्यायाधीश खन्ना की अगुवाई में सोमवार को कोलेजियम की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य न्यायाधीश के अलावा जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत भी शामिल हुए। कोलेजियम ने केंद्र को भेजे सिफारिश में कहा है कि 21 नवंबर, 2024 को मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सिद्धार्थ मृदुल की सेवानिवृति के बाद उनकी जगह जस्टिस कृष्णकुमार को नियुक्त किया जाए। 7 अप्रैल, 2016 को मद्रास हाईकोर्ट के जज बने न्यायमूर्ति कृष्णकुमार 21 मई, 2025 को सेवानिवृत होंगे। कोलेजियम ने कहा है कि न्यायमूर्ति कृष्णकुमार अपने मूल हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश होने के साथ ही पिछड़े समुदाय से संबंध रखते हैं। साथ ही कहा है कि जस्टिस कृष्णकुमार के नाम की सिफारिश करते समय इस तथ्य को भी ध्यान में रखा गया कि वर्तमान में उच्च न्यायालयों के प्रधान न्यायाधीशों में मद्रास हाईकोर्ट से केवल एक मुख्य न्यायाधीश हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।