अदालत से::::: न्यायमूर्ति कृष्णकुमार को मणिपुर होईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश
नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी
नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी कृष्णकुमार को मणिपुर हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सोमवार को सिफारिश की।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता और न्यायमूर्ति बीआर गवई व न्यायमूर्ति सूर्यकांत की सदस्यता वाले कॉलेजियम ने यह निर्णय लिया। मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल गुरुवार को सेवानिवृत्ति हो रहे हैं। कॉलेजियम ने बताया कि न्यायमूर्ति कृष्णकुमार को सात अप्रैल, 2016 को मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। वह 21 मई, 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। वह अपने मूल हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं और पिछड़े समुदाय से संबंध रखते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।