Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShiv Sena Leaders Uddhav Thackeray and Raj Thackeray s Positive Reconciliation Talks

राज ठाकरे के साथ मेलमिलाप पर सकारात्मक हैं उद्धव : राउत

मुंबई, एजेंसी। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि पार्टी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
राज ठाकरे के साथ मेलमिलाप पर सकारात्मक हैं उद्धव : राउत

मुंबई, एजेंसी। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने चचेरे भाई राज ठाकरे के साथ मेल-मिलाप को लेकर बहुत सकारात्मक हैं।

राउत ने दावा किया कि इस संभावित मेलमिलाप को लेकर अब आंबेडकरी आंदोलन से जुड़े लोग और दल भी संपर्क में हैं और वे इस नए राजनीतिक गठजोड़ का हिस्सा बनने में रुचि दिखा रहे हैं। सांसद ने कहा, उद्धव और राज के बीच चर्चा में किसी तीसरे की जरूरत नहीं है। महाराष्ट्र और मराठी मानुष के हित में उनका रुख बेहद सकारात्मक है।

करीब दो दशक पहले हुए विभाजन के बाद राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उद्धव और राज ठाकरे के बयानों से दोनों के मेलमिलाप की अटकलें तेज हो गई हैं। दोनों ने संकेत दिए हैं कि वे छोटी बातों को नजरअंदाज कर मराठी हित के लिए साथ आ सकते हैं। बता दें, राज ठाकरे ने 2005 में शिवसेना से अलग होकर 2006 में अपनी पार्टी मनसे की स्थापना की थी। इसके बाद उन्होंने समय-समय पर भाजपा का विरोध भी किया और साथ भी दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें