डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे चढ़ा
मुंबई में, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई और यह 85.29 पर पहुंच गया। यह तेजी कमजोर डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण आई। इसके अलावा, अमेरिकी बांड प्रतिफल में भी...

मुंबई। अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे चढ़कर 85.29 (अस्थायी) पर पहुंच गया। कमजोर डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण रुपये में यह तेजी आई। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कमजोर डॉलर और अमेरिका में कारोबारी गतिविधियों में सुस्ती के बीच कच्चे तेल की कीमतों में रातोंरात गिरावट के कारण रुपया मजबूत हुआ। अमेरिकी बांड प्रतिफल में भी गिरावट आई और 10 साल का प्रतिफल 0.03 प्रतिशत गिरकर 4.35 प्रतिशत पर आ गया। इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.33 पर रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।