Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPM Modi and President Biden Discuss Ukraine Bangladesh and Strengthening India-US Partnership

मोदी ने बाइडन से बात की, यूक्रेन-बांग्लादेश पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात की। उन्होंने यूक्रेन और बांग्लादेश की स्थिति सहित विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। मोदी ने बांग्लादेश में शांति...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 Aug 2024 05:37 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन और बांग्लादेश के हालात सहित विभिन्न क्षेत्रीय, वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। मोदी ने बांग्लादेश में शांति बहाली और अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडन को यूक्रेन की अपनी हालिया यात्रा के बारे में जानकारी दी। सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, हमने यूक्रेन की स्थिति सहित विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही उन्होंने शांति और स्थिरता की शीघ्र वापसी के लिए भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया।

सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने बांग्लादेश की स्थिति पर अपनी साझा चिंता व्यक्त की। दोनों नेताओं ने क्वाड सहित बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत-अमेरिका साझेदारी का उद्देश्य दोनों देशों के लोगों के साथ पूरी मानवता को लाभ पहुंचाना है।

....

बाइडन की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की प्रतिबद्धता को सराहा। आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह लोकतंत्र, कानून के शासन और लोगों के बीच मजबूत संबंधों के साझा मूल्यों पर आधारित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें