Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीOpposition Criticizes Delhi Government for Lack of Basic Amenities in Slums

झुग्गी बस्तियों में पानी की कमी से लोग परेशान

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने झुग्गी बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव पर दिल्ली सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि लोगों को पीने का पानी और स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही...

झुग्गी बस्तियों में पानी की कमी से लोग परेशान
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Sep 2024 03:02 PM
हमें फॉलो करें

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए दिल्ली सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में पीने का पानी नहीं मिल रहा है और गंदगी चारों तरफ फैली हुई है। यहां सीवर और ड्रेनेज सिस्टम जाम पड़े हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं का भी अभाव है। नेता प्रतिपक्ष ने रविवार को सदर विधानसभा की दया बस्ती जेजे कॉलोनी का दौरा कर वहां के लोगों से बातचीत की। यहां के निवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने वादा किया था कि वह इन कॉलोनियों की हर झुग्गी में कनेक्शन देकर पीने का स्वच्छ पानी मुहैया कराएगी, लेकिन यह झूठ निकला। इन कॉलोनियों के कम्युनिटी नल मेमं भी रोज पानी नहीं आता। विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार का वादा था कि झुग्गीवासियों को फ्री बिजली उपलब्ध कराएंगे, लेकिन यह वादा भी अन्य घोषणाओं की तरह हवा हवाई हो गया। यहां के निवासियों ने उन्हें बताया कि राशन कार्ड में नए सदस्यों के नाम नहीं जोड़े जा रहे जिसके चलते राशन लेने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें