अभिजीत बनर्जी 'तेलंगाना राइजिंग' सलाहकार बोर्ड में शामिल होंगे
नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए 'तेलंगाना राइजिंग' विजन बोर्ड में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने मुख्यमंत्री के...

हैदराबाद, एजेंसी। नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी ने शनिवार को 'तेलंगाना राइजिंग' विजन बोर्ड के सलाहकारों की सूची में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रोफेसर अभिजीत ने यहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से मुलाकात की। प्रोफेसर ने शहरी विकास, आर्थिक विकास, सार्वजनिक राजस्व में वृद्धि, राजकोषीय अनुशासन, बड़े पैमाने पर कौशल और रोजगार सृजन में कई नवीन विचारों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। विकास, निवेश, रोजगार सृजन, बेहतरीन बुनियादी ढांचे के निर्माण और सभी वर्गों के कल्याण के तेलंगाना सरकार के विजन को 'तेलंगाना राइजिंग' के रूप में वर्णित किया गया है।
इस दौरान प्रोफेसर ने मुख्यमंत्री को 'भारत फ्यूचर सिटी' के महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में शिल्प, कला और रचनात्मकता को शामिल करने का सुझाव भी दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।