Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMassive Irregularities Found in Government Hostels Across Telangana

तेलंगाना के छात्रावासों में एसीबी ने मारे छापे

शब्द 260 सरकारी छात्रावासों में बड़े स्तर पर मिलीं अनियमितताएं हैदराबाद, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Aug 2024 05:02 PM
share Share

सरकारी छात्रावासों में बड़े स्तर पर मिलीं अनियमितताएं हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को राज्य भर के 10 सरकारी छात्रावासों में अचानक जांच की। तलाशी के दौरान छात्रावासों में कई अनियमितताएं पाई गईं।

एसीबी ने बयान में कहा कि एसीबी की टीमों को भोजन की गुणवत्ता और मात्रा, स्वच्छता की स्थिति, छात्रों की संख्या और छात्रावासों के रिकॉर्ड की जांच करनी थी। इसके लिए कानूनी माप विज्ञान निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक, खाद्य निरीक्षक और लेखा परीक्षक की सहायता मिली।

तलाशी के दौरान छात्रावासों में कई अनियमितताएं पाई गईं। छात्रों की संख्या बढ़ा-चढ़ाकर बताई गई थी। रसोई, स्टोर रूम, वाश रूम और शौचालयों में उचित स्वच्छता नहीं रखी गई थी। पीने के पानी की उचित आपूर्ति नहीं की जा रही थी।

एसीबी ने कहा कि कमरों में पर्याप्त रोशनी और वेंटिलेशन नहीं था। भोजन मेन्यू का पालन नहीं किया जा रहा था। छात्रों को प्रतिदिन अंडा और दूध दिया जाना चाहिए था, लेकिन उन्हें ये खाद्य पदार्थ कभी नहीं दिए गए। छात्रावासों में 18 प्रकार के रजिस्टर/रिकॉर्ड बनाए जाने हैं, लेकिन उनमें से किसी का भी रखरखाव नहीं किया जा रहा था। छात्रावासों में उपलब्ध रहने वाले वार्डन वहां नहीं मिले। वे सप्ताह में एक बार या महीने में एक बार ही आते हैं।

एसीबी ने कहा कि खरीद में धन की हेराफेरी देखी गई। कई स्थानों पर एक्सपायर हो चुके खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल किया जा रहा था। कुल मिलाकर 10 टीमों ने तलाशी में भाग लिया। दोषी अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी। वर्तमान स्थिति में सुधार के लिए सरकार को सिफारिशें भी भेजी जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें