Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJasprit Bumrah Retains Top Spot in ICC Test Rankings with Career-Best Rating

खेल : बुमराह की बादशाहत बरकरार

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग दुबई, एजेंसी। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को जारी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग दुबई, एजेंसी। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। वह करियर की सर्वश्रेष्ठ 908 रेटिंग से गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर कायम है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले 907 अंक से किसी भी भारतीय गेंदबाज की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी रैंकिंग रेटिंग का रिकॉर्ड बनाने वाले बुमराह ने एससीजी में पहली पारी में दो विकेट लेने के बाद अपनी रेटिंग में एक अंक का सुधार किया।

बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा एक पायदान के सुधार से ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के साथ संयुक्त रूप से नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह शीर्ष 10 में बुमराह के साथ दूसरे भारतीय हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर हैं। चोटिल जोश हेजलवुड दो पायदान के नुकसान से चौथे स्थान पर खिसक गए। पंत बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए। यशस्वी ने अपना चौथा स्थान कायम रखा। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा (769 रेटिंग) करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग से छठे नंबर पर पहुंच गए।

--------------------

बुमराह सभी प्रारूपों का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज : क्लार्क

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए भारत के स्टार जसप्रीत बुमराह को सभी प्रारूपों का महानतम तेज गेंदबाज करार दिया। बुमराह ने 32 विकेट लिए जो किसी विदेशी तेज गेंदबाज का ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। क्लार्क ने कहा, सीरीज खत्म होने के बाद जब मैंने बुमराह के प्रदर्शन के बारे में सोचा तो मुझे लगता है कि वह तीनों प्रारूपों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है।

उन्होंने कहा, मैं कई महान तेज गेंदबाजों को जानता हूं जिनमें कर्टली एम्ब्रोस, ग्लेन मैक्ग्रा शामिल हैं जिन्हें टी-20 क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। इसलिए मैं उनके बारे में बात नहीं कर रहा। लेकिन जो तेज गेंदबाज इन सभी प्रारूपों में खेला हो, अगर यह देखा जाये तो वह सर्वश्रेष्ठ होगा। वह किसी भी परिस्थिति में वास्तव में इतना शानदार है इसलिए यही चीज उसे महान बनाती है। कोई भी परिस्थिति हो, कोई भी प्रारूप हो, यह खिलाड़ी शानदार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें