Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIran Releases Austrian Citizen Christian Weber from Jail Amid Diplomatic Efforts

ईरान ने ऑस्ट्रियाई नागरिक को रिहा किया

ईरान के अधिकारियों ने ऑस्ट्रियाई नागरिक क्रिश्चियन वेबर को रिहा कर दिया है। उसकी रिहाई इस्लामी दया के आधार पर की गई और उसे ऑस्ट्रियाई दूतावास को सौंपा गया। ईरानी न्यायपालिका ने उसकी गिरफ्तारी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 05:51 PM
share Share

तेहरान, एजेंसी। ईरान के अधिकारियों ने देश के उत्तर-पश्चिम में जेल में बंद ऑस्ट्रियाई नागरिक को रिहा कर दिया। सरकारी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि पहली बार उसके कारावास की जानकारी सार्वजनिक की गई। देश के न्यायाधिकरणों से संबद्ध समाचार एजेंसी मिजानोनिल्ने आईआर ने पश्चिमी अजरबैजान प्रांत के न्यायपालिका विभाग के प्रमुख नासिर अताबाती के हवाले से कहा कि क्रिश्चियन वेबर को ‘इस्लामी दया के आधार पर रिहा किया गया। उसे ईरान में ऑस्ट्रियाई दूतावास को सौंप दिया गया है। एजेंसी ने उसकी गिरफ्तारी के कारणों और जेल में रहने की अवधि को नहीं बताया।

रिपोर्ट के अनुसार, ईरान में ऑस्ट्रियाई राजदूत वुल्फ़ डिट्रिच हेम ने उसकी रिहाई में मदद करने के लिए प्रांत का दौरा किया। ऑस्ट्रियाई विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि वेबर को एक दिन पहले रिहा किया गया था, लेकिन उसकी कैद या आरोपों के बारे में विवरण साझा नहीं किया गया।

बयान में कहा गया, हमें राहत मिली है कि ऑस्ट्रियाई नागरिक आखिरकार कल ईरानी जेल से बाहर निकलने में सक्षम हो गया। ऑस्ट्रियाई दूतावास की टीम उसकी देखभाल करती रहती है और उसे जल्द से जल्द ईरान से बाहर निकालने की व्यवस्था करेगी।

ईरान कभी-कभी पश्चिमी नागरिकों के साथ-साथ दोहरी नागरिकता वाले लोगों को हिरासत में लेने और रिहा करने की घोषणा करता है, जिनके बारे में अधिकार समूहों का कहना है कि तेहरान पश्चिम के साथ सौदों में सौदेबाजी के तौर पर इनका इस्तेमाल करता है। (एपी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें