Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीHindenburg Research Questions SEBI Chairperson Madhabi Puri Buch s Silence on Allegations

हिंडनबर्ग ने बुच पर सवाल उठाए

अमेरिका की हिंडनबर्ग रिसर्च ने सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर अनुचित व्यवहार और हितों के टकराव के आरोपों को लेकर सवाल उठाए हैं। विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने भी बुच के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। बुच ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Sep 2024 01:45 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। अमेरिका की शोध एवं निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच की अनुचित व्यवहार, हितों के टकराव और बाजार नियामक के सदस्य के रूप में कार्य करते हुए कंपनियों से भुगतान स्वीकार करने के नए आरोपों को लेकर चुप्पी पर सवाल उठाया है। हालांकि, बुच और अदाणी समूह ने पिछले महीने के आरोपों से इनकार किया था, लेकिन विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने हाल के दिनों में सेबी प्रमुख के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं।

बुच ने अभी तक आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वह गुरुवार को मुंबई में 'एनबीएफआईडी इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्क्लेव' में जाने वाली थीं लेकिन उन्होंने बाद में वहां जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। बुच को सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में बुलाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें