Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीFarooq Abdullah Responds to PM Modi s Accusations on Terrorism in Jammu Kashmir

जम्मू पैकेज : आईसी-814 विमान अपहरण की घटना से आतंकवाद बढ़ा : फारूक अब्दुल्ला

शब्द : 392 - प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पलटवार किया

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 01:46 PM
share Share

शब्द : 392 - प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पलटवार किया

- कहा, रुबैया सईद के बदले आतंकियों की रिहाई भी जिम्मेदार

जम्मू, एजेंसी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि 1989 में रुबैया सईद के बदले आतंकियों की रिहाई और 1999 में इंडियन एयरलाइंस के अपहृत विमान के बदले आतंकवादियों को अफगानिस्तान ले जाकर छोड़ने की वजह से क्षेत्र में आतंकवाद बढ़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में चुनावी सभा में आरोप लगाया था कि नेकां, कांग्रेस और पीडीपी जम्मू-कश्मीर को 'बर्बाद' करने के लिए जिम्मेदार हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव में उधमपुर पूर्व सीट से पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री के आरोपों पर सवाल किया कि दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस के अपहृत विमान के बदले में अफगानिस्तान के कंधार में कट्टर आतंकवादियों को किसने छोड़ा था? 1989 में तत्कालीन गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद के अपहरण के बदले में आतंकियों की रिहाई किसने की थी? रुबैया पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बहन हैं।

अब्दुल्ला ने सवाल किया, किसने दबाव डाला जब मैंने (दोनों मामलों में आतंकवादियों को रिहा करने) ऐसा नहीं करने को कहा? जिन आतंकवादियों को रिहा किया गया वे ही पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का संचालन कर रहे हैं। मैंने कहा था कि वे हमारी बर्बादी के लिए जिम्मेदार होंगे लेकिन किसी ने नहीं सुनी और अब कांग्रेस एवं नेकां को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को शुक्रगुजार होना चाहिए कि बंटवारे के समय जम्मू-कश्मीर में नेकां थी। अन्यथा जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बन गया होता।

हमें नफरत की नौका को डुबोना है :

नेकां अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दावा करते हैं कि आतंकवाद समाप्त होने की कगार पर है लेकिन जमीनी स्थिति यह है कि आमतौर पर शांत जम्मू क्षेत्र में भी आतंकवाद बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहते हैं कि हमें नफरत की दुकान बंद कर मुहब्बत की दुकान खोलनी है। मैं कहता हूं कि हमें नफरत की नौका को डुबोना है और पूरे देश में प्यार की गाड़ी चलानी है। अब्दुल्ला ने कहा, हम भारत का मुकुट हैं और नफरत के खिलाफ नई सुबह यहीं से आएगी। 'एक देश, एक चुनाव' पर अब्दुल्ला ने कहा कि यह देश में काम नहीं करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें