Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीEWS Admissions for Private Schools on Government Land Begin Online Today

मिशन एडमिशन : ईडब्ल्यूएस सीटों पर दाखिले के लिए आज से आवेदन

कक्षा दूसरी से लेकर नौवीं तक के लिए 13 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Sep 2024 12:12 PM
share Share

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। सरकारी और डीडीए की जमीन पर आवंटित निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा दूसरी से लेकर नौवीं तक की आरक्षित आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस)/निशुल्क श्रेणी की सीटों पर दाखिले को लेकर मंगलवार (आज) से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय की www.edudel.nic.in वेबसाइट पर ईडब्ल्यूएस लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा। एक मोबाइल नंबर से एक आवेदन मान्य होगा। इसके लिए अभिभावकों का आधार कार्ड अनिवार्य है। आखिरी तारीख 13 सितंबर है। पहला कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ 20 सितंबर को आयोजित होगा। ड्रॉ में चयनित उम्मीदवार चार अक्तूबर तक स्कूल में रिपोर्ट कर सकेंगे।

आवेदन फॉर्म में अगर कोई त्रुटि हो जाती है तो अभिभावकों को उसमें सुधार का मौका मिलेगा। दाखिला के दौरान ऑनलाइन आवेदन से अलग कोई दूसरा पता भरता है तो स्कूल दाखिले को रद्द कर सकेगा। कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ के लिए आवासीय पता दाखिला का मुख्य मानदंड है।

अभिभावकों को सता रही चिंता

ईडब्ल्यूएस दाखिले में अभिभावकों का मार्गदर्शन करने वाले मिशन तालीम के संस्थापक एकरामूल हक ने बताया कि देरी से कार्यक्रम जारी होने को लेकर अभिभावक काफी परेशान है। उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि जब तक उनके बच्चे को स्कूल में दाखिला मिलेगा, उस समय तक मौजूदा सत्र का काफी समय बीत चुका होगा। ऐसे में उनका पिछला पाठ्यक्रम कैसे पूरा होगा। अभिभावकों के मन में उम्र के नियमों को लेकर भी उलझन बनी हुई है। साथ ही ड्रॉ में चयनित होने के बाद भी दाखिला लेने में अभिभावकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

एक लाख से कम हो वार्षिक आय

ईडब्ल्यूएस सीट पर दाखिले के लिए दिल्ली के निवासी योग्य है। इसके लिए निवास प्रमाण पत्र और राजस्व विभाग द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र मान्य होगा। इसमें वार्षिक आय एक लाख से कम होनी चाहिए। साथ ही बीपीएल और एएवाई कार्ड धारक भी दाखिला के लिए आवेदन कर सकेंगे।

स्कूल डोनेशन नहीं मांग सकेंगे

स्कूल दाखिला को लेकर कैपिटेशन फीस /डोनेशन फीस नहीं मांग सकेंगे। जिला उप शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में निगरानी सेल होगा। प्रक्रिया से जुड़ी शिकायतों और प्रश्नों को लेकर हेल्पलाइन नंबर 9818154069 जारी किया है।

ये दस्तावेज जरूरी

- आवेदन फॉर्म का प्रिंट/स्कूल आवंटन की पर्ची

- उम्मीदवार के दो फोटोग्राफ

- उम्मीदवार के आधार कार्ड की प्रति

- जन्म तिथि के प्रमाण की स्वप्रमाणित प्रति

- आवासीय प्रमाण की स्वप्रमाणित प्रति

- वैध आय प्रमाण पत्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें