Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीED Raids Multiple Locations in West Bengal Over Ration Scam Allegations

राशन घोटाला मामले में ईडी ने छापे मारे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में राशन घोटाले से जुड़े आरोपों पर शुक्रवार को कई स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल अन्य लोगों का पर्दाफाश करने के उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Sep 2024 11:35 AM
share Share

कोलकाता, एजेंसी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राशन घोटाले से जुड़े आरोपों के मामले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कई स्थानों में छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल अन्य लोगों का पर्दाफाश करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई। संघीय जांच एजेंसी के अनुसार, ईडी के अधिकारियों ने राशन दुकान, व्यापारियों के घरों और गोदामों, एक खाद्य निरीक्षक के आवास और एक सहकारी बैंक की जयनगर, देगांगा, कल्याणी और बसंती स्थित शाखा जैसे स्थानों पर तलाशी ली। उन्होंने बताया कि कोलकाता में भी छापेमारी की गई।

पूर्व खाद्य मंत्री को गिरफ्तार किया था

राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को इस मामले में पिछले साल अक्तूबर में गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने इसी मामले के सिलसिले में जुलाई में राज्य भर के 10 स्थानों पर छापेमारी की थी। संघीय जांच एजेंसी ने शेख शाहजहां, बाकिबुर रहमान, अनीसुर रहमान और बारिक बिस्वास के आवास की तलाशी ली थी। ये सभी मलिक के करीबी सहयोगी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें