Delhi Minister Pravesh Verma Ends Farmers Protest Announces Master Plan 2041 and Cow Shelter 48 गांव का जल्द शहरीकरण होगा : प्रवेश वर्मा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Minister Pravesh Verma Ends Farmers Protest Announces Master Plan 2041 and Cow Shelter

48 गांव का जल्द शहरीकरण होगा : प्रवेश वर्मा

जल मंत्री ने दौलतपुर गांव पहुंचकर किसानों का अनशन खत्म कराया, लाल डोरे की पहली रजिस्ट्री निशुल्क की जाएगी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
 48 गांव का जल्द शहरीकरण होगा : प्रवेश वर्मा

- जल मंत्री ने दौलतपुर गांव पहुंचकर किसानों का अनशन खत्म कराया नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा शनिवार को दौलतपुर गांव पहुंचे। उन्होंने ने बातचीत के बाद विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे किसानों के अनशन को खत्म कराते हुए कई अहम घोषणाएं की। मंत्री ने कहा कि राजधानी का बहुप्रतीक्षित मास्टर प्लान 2041 अंतिम चरण में है, जिसे जल्द लागू किया जाएगा। साथ ही दिल्ली के 48 गांवों का शहरीकरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों के शहरीकरण के बाद लाल डोरे की पहली रजिस्ट्री निशुल्क की जाएगी। इस घोषणा से हज़ारों ग्रामीण परिवारों को सीधा लाभ देगा, जो वर्षों से अपनी संपत्तियों के वैध दस्तावेज़ों की प्रतीक्षा कर रहे थे।

प्रवेश वर्मा किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। घुम्मनहेड़ा में गौशाला बनेगी मंत्री ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के घुम्मनहेड़ा गांव में 20 एकड़ क्षेत्र में एक विश्व स्तरीय गौशाला के निर्माण की घोषणा की, जिसे लगभग 47 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। इस अत्याधुनिक गौशाला में 5000 गायों के लिए व्यवस्था की जाएगी। प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह गौशाला न केवल हजारों गायों को सुरक्षित और सम्मानजनक आश्रय देगी, बल्कि जैविक खेती, गौ आधारित उद्योग और ग्रामीण उद्यमिता के लिए भी एक प्रेरणास्थल बनेगी। ओम आकार में बनने वाले स्कूल का भूमि पूजन प्रवेश वर्मा ने एक विशेष स्कूल भवन का भी भूमि पूजन किया, जिसे ‘ओम आकार में बनाया जाएगा। यह विद्यालय आधुनिक शिक्षा के साथ भारतीय मूल्यों का समावेश करेगा, ताकि विद्यार्थियों को ज्ञान के साथ-साथ संस्कार भी प्राप्त हों। इसपर मंत्री ने कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं है, बल्कि चरित्र, मूल्य और पहचान निर्माण की प्रक्रिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।