Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Government Launches Trial of Mohalla Buses on Two New Routes to Enhance Last Mile Connectivity

अच्छी खबर : दो नए रूटों पर मोहल्ला बस का ट्रायल शुरू

- कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक सोमनाथ भारती और प्रमिला टोकस ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बसों को हरी झंडी दिखाई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 Aug 2024 12:47 PM
share Share

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। लोगों की सहूलियत के लिए दिल्ली सरकार ने दो नए रूटों पर मोहल्ला बसों का ट्रायल शुरू किया है। लास्ट माइल कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए अब कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से पीएनबी गीतांजलि और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से वसंत विहार तक इन बसों का ट्रायल सात दिन तक चलेगा। बुधवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक सोमनाथ भारती और प्रमिला टोकस ने अपने विधानसभा क्षेत्रों से हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया। कैलाश कॉलोनी मेट्रो से पीएनबी गीतांजलि तक डीटीसी द्वारा और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से वसंत विहार तक डिम्ट्स की ओर से ट्रायल का संचालन किया जाएगा। इससे पहले जुलाई में केजरीवाल सरकार ने प्रधान एन्क्लेव से मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन और अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार फेज-तीन पेपर मार्केट रूट पर मोहल्ला बसों का परीक्षण शुरू किया गया था। अब दो नए रूट पर मोहल्ला बसों के ट्रायल शुरू किए जाने पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मोहल्ला बसों के जरिए स्थानीय स्तर पर सभी महत्वपूर्ण स्थानों को सार्वजनिक परिवहन से जोड़ा जा रहा है। दो नए रूट पर मोहल्ला बसों के ट्रायल में मोतीलाल नेहरू कॉलेज, जीसस एंड मैरी कॉलेज, मैत्रेयी कॉलेज, श्रीवेंकटेश्वर कॉलेज, एलएसआर कॉलेज, सेंट्रल स्कूल और वोकेशनल कॉलेज जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों को भी ठहराव के रूप में शामिल किया है। इससे आसपास रहने वाले निवासियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की सार्वजनिक परिवहन की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

लोगों की मांग पर शुरू किया गया रूट

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और ग्रेटर कैलाश क्षेत्र के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 और मालवीय नगर के लोगों की मांग थी कि उनके लिए छोटी बसें शुरू की जाएं। बुधवार से इसकी शुरुआत कर दी गई है। यह बस सेवा कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से होते हुए लेडी श्रीराम कॉलेज, जीके 1 एन ब्लॉक, एम ब्लॉक मार्केट, जीके-1 ई ब्लॉक और पंपोस से होते हुए जीके मेट्रो स्टेशन, जीके 2 के सामने, चिराग दिल्ली, शेख सराय, वोकेशनल प्रेस एनक्लेव से होते हुए मालवीय नगर के गीतांजलि बस डिपो तक जाएगी। इसके रूट में कई मेट्रो स्टेशन, साकेत मॉल, तीन बड़े मार्केट, पीएसआरआई और मैक्स जैसे बड़े अस्पताल आते हैं। लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

ये हैं दो रूटों के स्टॉपेज

पहला रूट

कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से पीएनबी गीतांजलि तक के रूट पर यह बस एल.एस.आर. कॉलेज, सेंट्रल स्कूल, सादिक नगर, एम-ब्लॉक मार्केट जीके-1, ग्रेटर कैलाश ई-ब्लॉक, पीएस ग्रेटर कैलाश, पम्पोज़ एन्क्लेव, मस्जिद मोड़, चिराग दिल्ली, शेख सराय फेज -दो, शेख सराय मोड़, वोकेशनल कॉलेज, पी.एस.आर.आई, खिरकी गांव, हौज़ रानी, मोदी अस्पताल, प्रेस एन्क्लेव, साकेत ए-ब्लॉक, मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन होते हुए पीएनबी गीतांजलि तक जाएगी।

दूसरा रूट

लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से वसंत विहार तक के रूट पर चलने वाली मोहल्ला बस लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से रेस कोर्स, ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग, सिक्किम हाउस पंचशील रोड, ब्रिटिश स्कूल, जीसस एंड मेरी कॉलेज/मैत्रेई कॉलेज, रेलवे ऑफिसर एन्क्लेव, वेंकटेश्वर कॉलेज/स्प्रिंगडेल्स स्कूल, साउथ कैम्पस, आर्यभट्ट कॉलेज/मोतीलाल नेहरू कॉलेज, राव तुला राम कॉलेज, वसंत गाँव, स्वामी मलाई मंदिर, वसंत विहार, वसंत विहार एफ-ब्लॉक, वसंत लोक होते हुए वसंत विहार मेट्रो स्टेशन तक जाएगी।

मोहल्ला बसों की खासियत

- मोहल्ला बस 196 किलोवाट की क्षमता वाले छह बैटरी पैक से लैस है।

- 45 मिनट की चार्जिंग में 200 किमी से अधिक का सफर करती है। - 9 मीटर लंबी बस में 23 यात्री सीटें और 13 यात्रियों के खड़े होने की क्षमता है।

- 25 फीसदी सीटें (6 सीटें) गुलाबी रंग की हैं और विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए आरक्षित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें