Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDDA Launches Online Demo for Dwarka Residential Flats Auction - 173 Units Available

ई-नीलामी का डेमो अभ्यास शुरू करने की डीडीए ने तैयारी की

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारका आवासीय योजना के तहत 173 आरामदायक फ्लैटों के लिए ऑनलाइन डेमो अभ्यास शुरू करेगा। ई-नीलामी 21 से 23 सितंबर तक होगी, जबकि पंजीकरण 17 सितंबर तक किया जा सकता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Sep 2024 11:59 AM
share Share

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारका आवासीय योजना के लिए 173 आरामदायक फ्लैटों के लिए ऑनलाइन डेमो अभ्यास शुरू करेगा। इसके लिए डीडीए ने तैयारी कर ली है। इन आरामदायक फ्लैटों को ई-नीलामी के जरिए डीडीए की वेबसाइट में जाकर बोली लगाकर खरीदा जा सकेगा। डीडीए वेबसाइट पर फ्लैट खरीदारों को ऑनलाइन अभ्यास के माध्यम से इन फ्लैटों की बोली लगाने के बारे में जानकारी दी जाएगी। ई-नीलामी प्रक्रिया का हिस्सा लेने के तरीके के बारे में भी समझाया जाएगा। जिससे फ्लैट खरीदारों को ई-नीलामी के दौरान किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अधिकारियों के अनुसार अब तक 1600 से अधिक लोगों ने इन आरामदायक फ्लैटों के लिए पंजीकरण कराया है। ई-नीलामी का डेमो अभ्यास 21 सितंबर से 23 सितंबर के दौरान किया जाएगा। जिससे लोगों को ई-नीलामी के तहत फ्लैट बुक करने के बारे में सूचना मिलेगी। इस प्रक्रिया को लाइव ऑनलाइन माध्यम से बताया जाएगा। इसके अतिरिक्त इन 173 फ्लैटों की ई-नीलामी की प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से 24 सितंबर से 26 सितंबर के दौरान शुरू होगी।

इस तारीख तक कर सकते हैं पंजीकरण

इन फ्लैटों के लिए ई-नीलामी की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए 17 सितंबर शाम 6 बजे तक फ्लैट खरीदार ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इस दौरान फ्लैट खरीदार इसी निर्धारित तारीख तक फ्लैटों की बयाना राशि को भी जमा करा सकते हैं।

ई-नीलामी के तहत 173 फ्लैटों के लिए इतनी देनी होगी बयाना राशि

- दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने द्वारका के सेक्टरों में एम आई जी, एचआईजी, सुपर एचआईजी फ्लैटों और पेंटहाउस के लिए बयाना राशि के बारे में जानकारी दी। एमआईजी के लिए 10 लाख, एचआईजी के लिए 15 लाख, सुपर एचआईजी के लिए 20 लाख और पेंट हाउस के लिए 25 लाख रुपये बयाना राशि देनी होगी।

- ई नीलामी के मद्देनजर फ्लैट खरीदार एक निर्धारित राशि से शुरुआत करते हुए उस राशि के 50 गुना तक ऑनलाइन माध्यम से एक बार में बोली लगा सकते हैं। इसमें आरक्षित मूल्य एमआईजी फ्लैटों के लिए 50 हजार रुपये, एचआईजी फ्लैटों के लिए 1 लाख रुपये, सुपर एचआईजी फ्लैटों के लिए 1.50 लाख रुपये, पेंटहाउस फ्लैट के लिए 2 लाख रुपये तय की है। फ्लैट खरीदार एक बार में इस निर्धारित राशि से 50 गुना तक बोली लगा सकते हैं।

इन जगहों पर उपलब्ध है ई-नीलामी के लिए फ्लैट

- द्वारका सेक्टर-19बी फेज-2 में 1 पेंटाउहस है। इसकी कीमत 5.19 करोड़ रुपये है।

- द्वारका सेक्टर-19बी फेज-2 में 4 सुपर एचआईजी फ्लैट के लिए 2.59 करोड़ रुपये कीमत है।

- द्वारका सेक्टर-19बी फेज-2 में 21 एचआईजी फ्लैट के लिए 2.10 करोड़ रुपये से 2.28 करोड़ रुपये तक कीमत है।

- द्वारका सेक्टर-14 फेज-2 में 98 एमआईजी फ्लैटों की कीमत 1.28 करोड़ रुपये से 1.47 करोड़ रुपये है।

- द्वारका सेक्टर-16बी पॉकेट-2 में 14 एमआईजी फ्लैटों की कीमत 1.29 करोड़ रुपये से 1.43 करोड़ रुपये है।

- द्वारका सेक्टर-19बी में पॉकेट 3 में 35 एमआईजी फ्लैटों की कीमत 1.31 करोड़ रुपये से 1.43 करोड़ रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें