Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDarcie Brown Returns to Australian Women s T20 World Cup Squad

खेल : क्रिकेट - विश्व कप के लिए डार्सी की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी

विश्व कप के लिए डार्सी की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी महिला टी-20 06

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 Aug 2024 11:35 AM
share Share

विश्व कप के लिए डार्सी की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी महिला टी-20

06 खिताब सर्वाधिक ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत चुकी

09वीं बार कंगारू टीम टूर्नामेंट में ले रही है हिस्सा

सिडनी, एजेंसी। पांव की चोट से उबर चुकीं तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन को सोमवार को महिला टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया। हालांकि अनुभवी स्पिनर जेस जोनासेन मौजूदा चैंपियन की टीम में जगह बनाने में असफल रहीं।

तायला भी टीम में : पैर की चोट के कारण मार्च में बांग्लादेश दौरे से हटने वाली ब्राउन अब पूरी तरह से फिट हैं। उनके अलावा एक अन्य तेज गेंदबाज तायला व्लामिनक को भी टीम में शामिल किया गया है। चयन समिति के अध्यक्ष शॉन फ्लेगलर ने कहा, तायला और डार्सी की तेज गेंदबाजी जोड़ी को हम पिछले कुछ समय से टीम में शामिल करना चाहते थे और हमारी टीम में यह वास्तविक अंतर है।

ऑस्ट्रेलिया की निगाह लगातार चौथा टी-20 खिताब जीतने पर है। उसकी टीम की अगुआई एलिसा हीली करेंगी जबकि 3 अक्तूबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में तहलिया मैकग्रा उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी। फ्लेगलर ने कहा, यह पहली बार है जबकि एलिसा विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम की बागडोर संभालेगी। इतने बड़े टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करना निश्चित तौर पर उनके लिए रोमांचक होगा।

जोनासेन पहली बार बाहर : बाएं हाथ की स्पिनर जोनासेन को टीम में जगह नहीं मिली है जबकि हाल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। वह 2012 में पदार्पण के बाद पहली बार टी-20 विश्व कप में भाग नहीं ले पाएंगी। वह इस दौरान पांच बार विश्व विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहीं। विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेलेगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम : एलिसा हीली (कप्तान), तहलिया मैकग्रा (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, तायला व्लामिनक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें