Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCorona Mucaramicosis Special wards set up in hospitals in Gujarat

कोरोना :::: म्यूकरमाइकोसिस : गुजरात में अस्पतालों में विशेष वार्ड स्थापित

तत्परता - सरकार ने इलाज के लिए दवा की 5,000 शीशियां खरीदी - प्रदेश

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 May 2021 11:00 AM
share Share

तत्परता

- सरकार ने इलाज के लिए दवा की 5,000 शीशियां खरीदी

- प्रदेश में इस बीमारी के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं

अहमदाबाद, एजेंसी।

गुजरात में कोविड-19 से ठीक हुए व्यक्तियों में म्यूकरमाइकोसिस या ‘ब्लैक फंगस संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद सरकार ने ऐसे रोगियों के लिए अस्पतालों में अलग वार्ड स्थापित करना शुरू कर दिया है। इसके उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवा की 5,000 शीशियों की खरीद की गई है।

गुजरात में म्यूकरमाइकोसिस के अब तक 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। यह एक गंभीर लेकिन दुर्लभ कवक संक्रमण है, जिसके चलते कई रोगी दृष्टहीन हो गए हैं और इससे अन्य गंभीर दिक्कतें भी उत्पन्न हो रही हैं। राज्य सरकार के अनुसार, वर्तमान में अहमदाबाद सिविल अस्पताल में इसके 19 रोगियों का इलाज किया जा रहा है। राज्य सरकार के अनुसार ऐसे मरीजों के इलाज के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 60 बिस्तर वाले दो अलग समर्पित वार्ड स्थापित किए गए हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में कोविड-19 स्थिति पर कोर समिति की बैठक के बाद सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर और अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की सुविधाएं सरकारी अस्पतालों में शुरू की जाएंगी। इसके इलाज के लिए 3.12 करोड़ रुपये की लागत से एम्फोटेरिसिन बी 50 मिलीग्राम इंजेक्शन की 5,000 शीशियां खरीदी गई हैं।

--

महाराष्ट्र में आठ के आंखों की रोशनी गई, 200 इलाजरत

महाराष्ट्र में म्यूकरमाइकोसिस के चलते कोविड-19 से ठीक हुए आठ लोगों के एक आंख की दृष्टि चली गई। 200 अन्य का इलाज किया जा रहा है। यह जानकारी डॉ. तात्याराव लहाने ने शनिवार को दी थी जो राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय के प्रमुख हैं। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने शुक्रवार को कहा था कि कोविड-19 के रोगियों में म्यूकरमाइकोसिस रोग पाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें