Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCongress Criticizes BJP s Response to Rahul Gandhi Threats Blames Declining Political Discourse

भाजपा अध्यक्ष नड्डा के जवाबी पत्र पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र का भाजपा अध्यक्ष के जवाब पर निशाना साधा है। पार्टी का आरोप है कि भाजपा नेतृत्व राहुल गांधी को मिल रही धमकियों को समर्थन दे रहा है। कांग्रेस महासचिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 01:08 PM
share Share

- पार्टी महासचिव वेणुगोपाल बोले, गिरते राजनीतिक विमर्श के लिए भाजपा जिम्मेदार - नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को दी जा रही धमकियों को भाजपा नेतृत्व का समर्थन

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र का भाजपा अध्यक्ष की तरफ से जवाब देने पर निशाना साधा है। पार्टी का आरोप है कि प्रधानमंत्री को लिखे पत्र का निरर्थक जवाब देने की जिम्मेदारी भाजपा अध्यक्ष को दे दी गई है। पार्टी का कहना है कि इससे साफ हो गया है कि राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने और विवादित टिप्पणियां करने वालों को भाजपा नेतृत्व का पूरा समर्थन हासिल है।

भाजपा अध्यक्ष की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे जवाबी पत्र पर कांग्रेस महासचिव एवं संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उनके जवाब से अहंकार की बू आ रही है। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस गंभीर मुद्दे पर जवाब देने में असमर्थ हैं। इसलिए, राहुल गांधी पर हो रहे हमलों को उनका पूरा समर्थन प्राप्त है। देश में राजनीति विमर्श के गिरते स्तर के लिए भाजपा अकेले जिम्मेदार है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जब कोविड महामारी पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखते थे, तो स्वास्थ्य मंत्री को उन्हें अपने नाम से भेजने के लिए एक अपमानजनक जवाब थमा दिया जाता। पार्टी अध्यक्ष खरगे ने प्रधानमंत्री को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को दी जा रही धमकियों को लेकर पत्र लिखा, तो भाजपा अध्यक्ष को यह काम दे दिया गया।

जयराम रमेश ने कहा कि देश ने एक ऐसे प्रधानमंत्री भी देखे हैं, जिन्होंने 17 वर्षों तक उन्हें भेजे गए सभी आधिकारिक और व्यक्तिगत पत्रों का जवाब दिया, उनके चुनिंदा कार्यों के सौ से अधिक खंड यह प्रमाणित करते हैं। पार्टी का मानना है कि पत्रों के जवाब देने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे अलग हैं। क्योंकि, वह किसी पत्र का जवाब नहीं देते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर दोनों पार्टियों के बीच टकराव बढ़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें