चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने तुर्किये के साथ शैक्षणिक संबंध खत्म किए
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद तुर्की और अजरबैजान के साथ अपने सभी शैक्षणिक सहयोग समाप्त कर दिए हैं। यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे...

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने तुर्किये और अजरबैजान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए अपने शैक्षणिक सहयोग उनके साथ खत्म कर दिए हैं। राज्यसभा सांसद एवं यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने शनिवार को कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का विजन हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि रखने की भावना से जुड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी विजन के अनुरूप, हमने तुर्की और अजरबैजान के साथ अपने सभी शैक्षणिक संबंधों को खत्म करने का फैसला किया है। संधु ने कहा कि जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है तो हमारे लिए इससे ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।