Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBangladesh Confident After 2-0 Victory Over Pakistan Arrives in India for Test Series

खेल : बांग्लादेश की टीम चेन्नई पहुंची

पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 की जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंची। कप्तान नजमुल हसन शंटो ने टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Sep 2024 11:06 AM
share Share

चेन्नई, एजेंसी। पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में 2-0 सफाया करने के बाद आत्मविश्वास से भरी बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए रविवार को भारत पहुंची। कप्तान नजमुल हसन शंटो ने आने वाले सप्ताह में टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। टीम रविवार दोपहर को चेन्नई पहुंची। ढाका से चेन्नई के लिए उड़ान भरने से पहले शंटो ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा यह निश्चित रूप से हमारे लिए एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण सीरीज होगी। एक अच्छी सीरीज (बनाम पाकिस्तान) के बाद निश्चित रूप से टीम और देश के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है। प्रत्येक सीरीज एक अवसर है। हम दोनों मैच जीतने के लिए खेलेंगे। भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में शीर्ष पर है। बांग्लादेश के कप्तान का मानना है कि मैच का प्रदर्शन रैंकिंग पर निर्भर नहीं होता। यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि उनकी टीम उन पांच दिनों के दौरान कैसा प्रदर्शन करती है। शंटो ने कहा, रैंकिंग में उनकी टीम हमसे काफी आगे है लेकिन हमने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारी सीरीज अच्छी रही है। हमारा लक्ष्य पांच दिनों तक अच्छा खेलना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें