Hindi Newsएनसीआर न्यूज़new delhi railway station stampede railway sell 1500 tickets every hour know reasons behind incident

रेलवे ने हर घंटे बेचे 1500 टिकट, पुलिस भी थी कम; किन-किन कारणों से स्टेशन पर बढ़ती गई भीड़

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। स्टेशन पर भीड़ का सैलाब देखने को मिला। चश्मदीदो ने बताया कि लोग एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जा रहे थे जिसकी वजह से भगदड़ मच गई।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे ने हर घंटे बेचे 1500 टिकट, पुलिस भी थी कम; किन-किन कारणों से स्टेशन पर बढ़ती गई भीड़

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। स्टेशन पर भीड़ का सैलाब देखने को मिला। चश्मदीदो ने बताया कि लोग एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जा रहे थे जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। इसके अलावा बताया जा रहा है कि रेलवे ने हर घंटे 1500 जनरल टिकट बेचे जिसकी वजह से भीड़ बढ़ती गई। रेलवे प्रशासन इतनी भीड़ का अंदाजा नहीं लगा पाया। इसके अलावा दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह के चलते यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

भगदड़ के क्या-क्या रहे कारण

एक स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना होनी थी जो देरी से चल रही थी। इसकी वजह से प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 के बीच लोग दौड़भाग करने लगे जिसकी वजह से भगदड़ मची। इसी दौरान ट्रेन के रद्द होने की अफवाह उड़ी जिसके बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। दूसरा कारण, प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर एस्केलेटर के पास और फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ बेकाबू हो गई। तीसरा कारण, बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले लोगों ने भी भीड़ को बढ़ाने का काम किया। ये लोग बिना टिकट ट्रेनो में चढ़ने के लिए आए थे। चौथा कारण, प्लेटफॉर्म बदले जाने की घोषणा होते ही लोग 14 नंबर प्लेटफॉर्म से 16 की और दौड़ पड़े। दोनों तरफ से लोगों के आने से कई लोग नीचे दब गए। यानी कुछ ही मिनट में रेलवे स्टेशन पर स्थिति अनियंत्रित होती चली गई। पांचवा कारण, यात्रियों की भीड़ के चलते रेलवे ने एक नई ट्रेन की घोषणा की। प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर महाकुंभ के लिए ट्रेन आनी थी जबकि 16 पर वो ट्रेन आने वाली थी जिसकी घोषणा हुई थी। लोगों को लगा की जो ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर आने वाली थी अब वो 16 पर आएगी। जिसकी वजह से हादसा हो गया।

चश्मदीदों ने बताया मंजर

एक चश्मदीद ने बताया की लोग भागने लगे। कुछ लोग नीचे गिर गए, वे दब गए। कुली और पुलिस लोगों के शव निकालकर बाहर ले गए। हमारा रिजर्वेशन था लेकिन हम ट्रेन में चढ़ नहीं पाए। मेरे पति भी भीड़ की चपेट में आ गए थे लेकिन उन्हें बचा लिया गया। एक महिला ने बताया कि भीड़ की वजह से यहां बहुत लोग इकट्ठा हो गए। बहुत ज्यादा भगदड़ मच गई थी। छोटे बच्चे और औरतें भगदड़ में दबते चले गए। पुलिस बहुत कम थी। आरपीएफ के जवान भी कम थी।

ये भी पढ़ें:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मच गई भगदड़, रेलवे की दो सदस्यीय टीम लगाएगी पता
ये भी पढ़ें:चारों तरफ बिखरे जूते-चप्पल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक क्यों मची भगदड़?

रेलवे ने दिए जांच के आदेश

भगदड़ को लेकर रेलवे ने दो सदस्यीय समिति गठित की है। कमेटी घटना के कारणों को बताएगी। इसके अलावा भविष्य में किस तरह के उपाय अपनाए जा सकते हैं, इसे लेकर भी सुझाव देगी। वहीं दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें