Hindi Newsएनसीआर न्यूज़New Delhi Railway Station stampede Police says confusion starts announcement of trains same initial names

'प्रयागराज' नाम वाली कई ट्रेनों की घोषणा से हुई गफलत, दिल्ली पुलिस ने बताया क्यों मची थी भगदड़

  • रेलवे ने भगदड़ की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे।

Sourabh Jain एएनआई, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
'प्रयागराज' नाम वाली कई ट्रेनों की घोषणा से हुई गफलत, दिल्ली पुलिस ने बताया क्यों मची थी भगदड़

दिल्ली पुलिस का कहना है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ की जांच के दौरान पता चला है कि एक जैसे नाम वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा के बाद भ्रम की स्थिति बनी थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि 'प्रयागराज' नाम से शुरू होने वाली दो ट्रेनों की घोषणा से लोगों के बीच गफलत मच गई और स्टेशन पर यात्रियों में अफरातफरी मच गई, जो कि भगदड़ में बदल गई।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रयागराज स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंचने की घोषणा से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि इस दौरान प्रयागराज एक्सप्रेस नाम की एक ट्रेन पहले से ही प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी। पुलिस ने बताया कि इस घोषणा के बाद जो लोग प्लेटफॉर्म 14 पर अपनी ट्रेन तक नहीं पहुंच पाए थे, उन्हें लगा कि उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म 16 पर आ रही है, जिसके कारण भगदड़ मच गई। इसके अलावा उसी समय पर नई दिल्ली स्टेशन से प्रयागराज जाने वाली कुल 4 ट्रेनें थीं, जिनमें से 3 देरी से चल रही थीं, जिससे स्टेशन पर अप्रत्याशित रूप से भारी भीड़भाड़ हो गई थी।

शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब कुछ यात्री फुटओवर ब्रिज से उतरते समय फिसलकर अन्य लोगों पर गिर गए थे।

रेलवे ने भगदड़ की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपए और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे। रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर को भी यात्रियों की भीड़ देखी गई जो अपनी-अपनी ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

घटना की जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 14 पर खड़ी थी और नई दिल्ली-जम्मू उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 15 पर खड़ी थी। उन्होंने भगदड़ का कारण बताते हुए कहा, ‘कुछ लोग फुटओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 की ओर सीढ़ियों से उतर रहे थे तभी वे फिसलकर अन्य लोगों पर गिर गए।’

ये भी पढ़ें:दरवाजे से जगह नहीं, इमरजेंसी खिड़की से घुस रहे, नई दिल्ली स्टेशन पर अब क्या हाल
ये भी पढ़ें:हम उसे 50 मिनट तक CPR देते रहे लेकिन;हादसे में बहन को खोने पर छलका भाई का दर्द
ये भी पढ़ें:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मच गई भगदड़, रेलवे की दो सदस्यीय टीम लगाएगी पता
ये भी पढ़ें:नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में मरे अधिकतर लोग बिहार के, 18 लाशों की पहचान

सूत्रों ने बताया कि रेलगाड़ियों के देरी से चलने तथा हर घंटे 1,500 जनरल (सामान्य) टिकट की बिक्री के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और वहां अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई। उधर रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की जांच के लिए गठित समिति के दो सदस्यों के नाम घोषित किए हैं। उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव और उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार हादसे की जांच करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें