कुवैत की नौकरी छोड़ी, दिल्ली में 3 महीने तक पत्नी का पीछा किया; मौका मिलते ही प्रेमी का मर्डर
दिल्ली पुलिस ने पत्नी के प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में 36 साल के नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बीते साल नवंबर में बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसे सीमा पार तलाशी अभियान के बाद गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस ने पत्नी के प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में 36 साल के नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बीते साल नवंबर में बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसे सीमा पार तलाशी अभियान के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी को दो दिन पहले दिल्ली में तब पकड़ा गया जब वह यह देखने के लिए लौटा था कि क्या चाकू से वार की वजह से उसकी मौत हुई या नहीं।
कुवैत से नौकरी छोड़ी
आरोपी इससे पहले कुवैत में काम करने करता था, जहां उसे अपनी पत्नी से तलाक का आवेदन मिला था। फैक्ट्री में काम करने वाले एक सहकर्मी के साथ उसके कथित संबंधों का पता चलने पर उसने नेपाल से लेकर मुंबई और दिल्ली तक सर्विलांस ऑपरेशन किया। बाहरी उत्तरी दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'आरोपी में पीछा करने का एक खतरनाक पैटर्न दिखा, उसने कई शहरों में अपने टारगेट पर बारीकी से नजर रखी।'
तीन महीने तक पीछा किया
टीओआई के अनुसार, करीब तीन महीने तक वह नेपाल और दिल्ली के बीच कई बार यात्रा करता रहा और राजधानी में अपनी पत्नी के किराए के घर के पास रुककर उसकी गतिविधियों पर नजर रखता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह उनके डेली रूटीन और ट्रेवल पैटर्न पर बारीकी से नजर रखता था। 23 नवंबर को स्थिति तब हिंसक हो गई, जब आरोपी ने 32 साल के व्यक्ति को उसके मुकुंदपुर स्थित घर के पास चाकू घोंप दिया। इसके बाद वगह नेपाल भाग गया।
दिल्ली आते ही अरेस्ट
पुलिस से बचने के लिए उसने बार-बार अपने फोन नंबर बदले। वह एक नई पहचान बनाने की भी योजना बना रहा था। अधिकारी ने कहा, 'हमारी टीमों ने नेपाल सीमा पर 30 दिनों तक तलाशी अभियान चलाया। हमने नेपाल में संबंधित अधिकारियों से भी बात की, अपने मुखबिरों को अलर्ट किया और उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए टेक्निकल सर्विलांस का इस्तेमाल किया।' अधिकारी ने कहा, 'वह यह वेरिफाई करने वापस आया था कि पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हुई या नहीं। हो सकता है कि वह किसी और हमले की योजना बना रहा हो।'