Hindi Newsएनसीआर न्यूज़nepal man leave job in kuwait stalk wife and her lover for 3 months then stab man in delhi

कुवैत की नौकरी छोड़ी, दिल्ली में 3 महीने तक पत्नी का पीछा किया; मौका मिलते ही प्रेमी का मर्डर

दिल्ली पुलिस ने पत्नी के प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में 36 साल के नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बीते साल नवंबर में बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसे सीमा पार तलाशी अभियान के बाद गिरफ्तार किया है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Jan 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली पुलिस ने पत्नी के प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में 36 साल के नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बीते साल नवंबर में बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसे सीमा पार तलाशी अभियान के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी को दो दिन पहले दिल्ली में तब पकड़ा गया जब वह यह देखने के लिए लौटा था कि क्या चाकू से वार की वजह से उसकी मौत हुई या नहीं।

कुवैत से नौकरी छोड़ी

आरोपी इससे पहले कुवैत में काम करने करता था, जहां उसे अपनी पत्नी से तलाक का आवेदन मिला था। फैक्ट्री में काम करने वाले एक सहकर्मी के साथ उसके कथित संबंधों का पता चलने पर उसने नेपाल से लेकर मुंबई और दिल्ली तक सर्विलांस ऑपरेशन किया। बाहरी उत्तरी दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'आरोपी में पीछा करने का एक खतरनाक पैटर्न दिखा, उसने कई शहरों में अपने टारगेट पर बारीकी से नजर रखी।'

तीन महीने तक पीछा किया

टीओआई के अनुसार, करीब तीन महीने तक वह नेपाल और दिल्ली के बीच कई बार यात्रा करता रहा और राजधानी में अपनी पत्नी के किराए के घर के पास रुककर उसकी गतिविधियों पर नजर रखता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह उनके डेली रूटीन और ट्रेवल पैटर्न पर बारीकी से नजर रखता था। 23 नवंबर को स्थिति तब हिंसक हो गई, जब आरोपी ने 32 साल के व्यक्ति को उसके मुकुंदपुर स्थित घर के पास चाकू घोंप दिया। इसके बाद वगह नेपाल भाग गया।

ये भी पढ़ें:मुझसे पहले शादी कैसे की; दिल्ली में छोटे से चिढ़ा बड़ा भाई, चला दी गोली
ये भी पढ़ें:छुट्टी के बाद देख लूंगा... दिल्ली के शकरपुर में 9वीं के छात्र की हत्या

दिल्ली आते ही अरेस्ट

पुलिस से बचने के लिए उसने बार-बार अपने फोन नंबर बदले। वह एक नई पहचान बनाने की भी योजना बना रहा था। अधिकारी ने कहा, 'हमारी टीमों ने नेपाल सीमा पर 30 दिनों तक तलाशी अभियान चलाया। हमने नेपाल में संबंधित अधिकारियों से भी बात की, अपने मुखबिरों को अलर्ट किया और उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए टेक्निकल सर्विलांस का इस्तेमाल किया।' अधिकारी ने कहा, 'वह यह वेरिफाई करने वापस आया था कि पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हुई या नहीं। हो सकता है कि वह किसी और हमले की योजना बना रहा हो।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें