Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi student murder stabbed outside school in shakarpur after altercation

छुट्टी के बाद देख लूंगा... दिल्ली के शकरपुर में 9वीं के छात्र की हत्या; चाकू घोंपकर भागे नाबालिग

Delhi Student Murder: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक स्कूल के बाहर 14 साल के छात्र की कथित तौर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित घटना शुक्रवार को पीड़ित और कुछ अन्य छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद हुई।

Sneha Baluni नई दिल्ली। रजनीश पांडेSat, 4 Jan 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on

पूर्वी दिल्ली में एक स्कूल के बाहर 14 साल के छात्र की कथित तौर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। शकरपुर थाना क्षेत्र के राजकीय सर्वोदय विद्यालय में शुक्रवार को दो छात्रों के बीच हुए झगड़े का बदला लेने के लिए एक ने अपने दोस्तों को बुलाकर स्कूल की छुट्टी के बाद चाकू से वार करके नौंवी कक्षा के छात्र की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। मृतक की पहचान 14 वर्षीय ईशु गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शकरपुर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ईशु गुप्ता अपने परिवार के साथ गणेश नगर में रहता था। परिवार में माता पिता व अन्य सदस्य है। वह शकरपुर स्थित दिल्ली सरकार के राजकीय सर्वोदय विद्यालय में नौंवी कक्षा में पढ़ाई करता था। शुक्रवार को वह स्कूल गया था। ईशु का स्कूल के अंदर आठवीं कक्षा के एक छात्र से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। आरोपी ने छुट्टी के बाद बाहर देख लेने की धमकी दी। विवाद के बाद ईशु अपनी कक्षा में चला गया। इस बीच आरोपी छात्र ने अपने पड़ोस में रहने वाले तीन दोस्तों को किसी तरह सूचना पहुंचाई की स्कूल की छुट्टी के वक्त चाकू लेकर आ जाएं।

आरोपी के बताए अनुसार उसके तीनों दोस्त शाम को छह बजे स्कूल के बाहर पहुंच गए। स्कूल की छुट्टी होने पर आरोपी अपने दोस्तों के पास गया। आरोपियों ने ईशु को जैसे ही स्कूल से बाहर निकलते हुए देखा वह उस पर टूट पड़े। इसी दौरान एक नाबालिग ने चाकू निकालकर ईशु की जांघ में घोंप दिया। छात्र को लहूलुहान करके आरोपी फरार हो गए। घायल हालत में छात्र को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:6 सेकेंड तक गला दबाया, दिल्ली के स्कूल में छात्र की मौत के CCTV में क्या दिखा
ये भी पढ़ें:मैं बड़ा होकर आपके लिए... बेटे के वादों को याद करके रोया परिवार; स्कूल में मौत

शकरपुर पुलिस स्टेशन की टीमों के साथ-साथ एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड और स्पेशल स्टाफ की टीम को अपराधियों को पकड़ने के लिए मौके पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि अब तक सात संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनकी भूमिका और हत्या के मकसद को लेकर जांच की जा रही है। पीड़ित छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिया गया है। शकरपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें