मुंह पर टेप, बेड के अंदर लाश; पत्नी की हत्या करके पति फरार, दिल्ली के डाबरी में खौफनाक मर्डर
Delhi Murder: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके में एक सनसनीखेज मर्डर का मामला सामने आया है। 24 साल की महिला का शव बेड के अंदर से बरामद हुआ है जबकि कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था। पुलिस को शक है कि पति ने हत्या की है।
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके में एक सनसनीखेज मर्डर का मामला सामने आया है। 24 साल की महिला का शव बेड के अंदर से बरामद हुआ है जबकि कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था। पुलिस को शक है कि पति ने हत्या की है। वह वारदात के बाद से फरार है। फ्लैट के अंदर से बदबू आने पर घटना का पता चला। मृतका की पहचान दीपा के तौर पर हुई है।
दीपा अपने पति धनराज के साथ डाबरी में किराए के फ्लैट में रह रही थी। धनराज पेशे से कैब ड्राइवर है। दंपति की दो साल की बेटी भी है, जो घटना के समय अपने मामा के घर थी। हत्या का पता तब चला जब दीपा की बुजुर्ग मां शाम को अपने पालतू तोतों को खाना खिलाने के लिए फ्लैट पर आईं। बंद घर से बदबू आने पर उन्होंने तुरंत अपने पति को फोन किया जिसने पुलिस को सूचित किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'शिकायत मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और फ्लैट को बाहर से बंद पाया।'
दरवाजा तोड़ने के बाद पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली। टीओआई को एक अधिकारी ने बताया, 'पीड़िता का क्षत-विक्षत शव बेड के अंदर छिपा हुआ मिला' पुलिस सूत्रों ने बताया कि दीपा की मौत लगभग 72 घंटे पहले हो चुकी थी। उसके मुंह पर टेप लगा हुआ था और शव बेड के फ्रेम के अंदर छिप हुआ मिला। सूत्रों ने कहा, ‘शव की सड़ी-गली हालत और जिस तरह उसे छिपाया गया था, उससे पता चलता है कि उसकी हत्या लगभग तीन दिन पहले की गई थी। शव को सावधानीपूर्वक छिपाना पूर्व-योजना का संकेत देता है।’
दीपा के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि दंपति की शादी को पांच साल हो चुके थे और घटना के समय दो साल की बेटी अपने मामा के घर थी। डाबरी थाने में बीएनएस की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी अंकित सिंह (द्वारका) ने कहा, 'क्राइम टीम और एफएसएल विशेषज्ञों ने घटनास्थल की गहन जांच की है। मौत का सही कारण जानने के लिए हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।'