Hindi Newsएनसीआर न्यूज़mouth taped dead body inside bed husband kill wife in delhi dabri foul smell reveal incident

मुंह पर टेप, बेड के अंदर लाश; पत्नी की हत्या करके पति फरार, दिल्ली के डाबरी में खौफनाक मर्डर

Delhi Murder: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके में एक सनसनीखेज मर्डर का मामला सामने आया है। 24 साल की महिला का शव बेड के अंदर से बरामद हुआ है जबकि कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था। पुलिस को शक है कि पति ने हत्या की है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Jan 2025 08:20 AM
share Share
Follow Us on

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके में एक सनसनीखेज मर्डर का मामला सामने आया है। 24 साल की महिला का शव बेड के अंदर से बरामद हुआ है जबकि कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था। पुलिस को शक है कि पति ने हत्या की है। वह वारदात के बाद से फरार है। फ्लैट के अंदर से बदबू आने पर घटना का पता चला। मृतका की पहचान दीपा के तौर पर हुई है।

दीपा अपने पति धनराज के साथ डाबरी में किराए के फ्लैट में रह रही थी। धनराज पेशे से कैब ड्राइवर है। दंपति की दो साल की बेटी भी है, जो घटना के समय अपने मामा के घर थी। हत्या का पता तब चला जब दीपा की बुजुर्ग मां शाम को अपने पालतू तोतों को खाना खिलाने के लिए फ्लैट पर आईं। बंद घर से बदबू आने पर उन्होंने तुरंत अपने पति को फोन किया जिसने पुलिस को सूचित किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'शिकायत मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और फ्लैट को बाहर से बंद पाया।'

दरवाजा तोड़ने के बाद पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली। टीओआई को एक अधिकारी ने बताया, 'पीड़िता का क्षत-विक्षत शव बेड के अंदर छिपा हुआ मिला' पुलिस सूत्रों ने बताया कि दीपा की मौत लगभग 72 घंटे पहले हो चुकी थी। उसके मुंह पर टेप लगा हुआ था और शव बेड के फ्रेम के अंदर छिप हुआ मिला। सूत्रों ने कहा, ‘शव की सड़ी-गली हालत और जिस तरह उसे छिपाया गया था, उससे पता चलता है कि उसकी हत्या लगभग तीन दिन पहले की गई थी। शव को सावधानीपूर्वक छिपाना पूर्व-योजना का संकेत देता है।’

ये भी पढ़ें:Delhi : चिकन खाने से मना कर रहा था जीजा, साले ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मारा
ये भी पढ़ें:मनिका का मोबाइल जब्त, पुनीत सुसाइड केस में पुलिस को अहम सबूत मिलने की उम्मीद

दीपा के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि दंपति की शादी को पांच साल हो चुके थे और घटना के समय दो साल की बेटी अपने मामा के घर थी। डाबरी थाने में बीएनएस की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी अंकित सिंह (द्वारका) ने कहा, 'क्राइम टीम और एफएसएल विशेषज्ञों ने घटनास्थल की गहन जांच की है। मौत का सही कारण जानने के लिए हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें