चिकन खाने से मना कर रहा था जीजा, साले ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मारा; दिल्ली में सनसनीखेज मर्डर
दिल्ली के आनंद विहार इलाके में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। साले ने चिकन खाने से मना करने पर लोहे की रॉड से हमला कर जीजा की हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली के आनंद विहार इलाके में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। साले ने चिकन खाने से मना करने पर लोहे की रॉड से हमला कर जीजा की हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी विकास अपने जीजा सागर के साथ कड़कड़डूमा गांव के मकान नंबर 331 में किराये पर कमरा लेकर रहता था। दोनों मूलरूप से बिहार के सहरसा के रहने वाले हैं। शुक्रवार की रात विकास ने घर में चिकन बनाया था। उसने अपने जीजा सागर को भी चिकन खाने के लिए कहा तो सागर ने मना कर दिया। आरोपी के दबाव डालने पर सागर ने अपनी पत्नी यानि आरोपी की बहन को कॉल कर शिकायत कर दी थी।
बहन से डांट खाने के बाद आरोपी ने बदला लेने के लिए घर में रखी एक लोहे की रॉड से जीजा पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी के मकान मालिक संदीप ने पुलिस को बताया कि वह गांव में ही परिवार के साथ दूसरे मकान में रहता है। शुक्रवार रात करीब 9.50 बजे वह किराया लेने के लिए पहुंचा था। इस दौरान आरोपी विकास गुस्से में घर से बाहर निकलकर भागता दिखा। उसने हाथ में कुछ सामान था। पूछने पर आरोपी ने चिल्लाकर कहा कि सागर ज्यादा बकवास कर रहा था, इसलिए उसने उसे मार दिया है। इसके बाद वह हाथ छुड़ाकर मौके से फरार हो गया। मकान मालिक ने कमरे में अंदर जाकर देखा तो सागर जमीन पर लहुलुहान हालत में पड़ा हुआ था। उसके सिर में चोट लगी हुई थी और उससे खून निकल रहा था।
पत्नी की हत्या कर शव बेड में छिपाकर पति फरार
वहीं, दिल्ली के डाबरी इलाके में पुलिस ने 24 वर्षीय महिला का शव घर में बेड से बरामद किया है। वारदात के बाद से आरोपी पति फरार है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के पिता ने शुक्रवार रात पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़ कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हत्या तीन से चार दिन पहले की गई है। डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि दीपा अपने पति धीरज के साथ डाबरी इलाके में रहती थी। करीब पांच साल पहले दोनों की शादी हुई थी। दीपा का दो साल का एक बेटा है। धीरज ऐप बेस्ड कंपनी में कैब चालक है। झगड़े के चलते बेटे को मामा के घर भेज दिया था।